कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने जिले 10वीं के होनहार को किये पुरस्कृत
रिपोर्टर@देवानंद विश्वकर्मा

अनूपपुर। सोमवार के दिन कलेक्टर अनूपपुर द्वारा हाई स्कूल परीक्षा में जिले की प्रावीण्य सूची में जगह बनाने वाले छात्र-छात्राओं मंदाकिनी, ओम, चंद्रप्रकाश, अंकिता, संजना, आफरीन एवं राधिका से मिला एवं उन्हें इस उपलब्धि हेतु पुरस्कृत किया। एक अच्छी बात यह है कि जिले में उत्तीर्ण प्रतिशत एवं प्रावीण्य सूची में जगह बनाने दोनो ही विषयों में बेटियाँ आगे रही। सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ। सभी को सलाह दी है कि आगे भी सतत रूप से मेहनत करते रहे। “सफलता का मूल मंत्र परिश्रम है” अपनी मेहनत पर सदैव भरोसा रखें, कभी भी असफल होने पर घबराएँ नहीं, उनसे सीख लेकर आगे बढ़ने हेतु प्रयास करें। इस दौरान बच्चों को पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी एवं वनमंडलाधिकारी अधर गुप्ता द्वारा बच्चों को उज्ज्वल भविष्य हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कलेक्टर अनूपपुर ने कहा कि जिले के हर विद्यार्थी से अपील करता हूँ कि परीक्षाओं से घबराएँ नहीं, असफल होने से डरें नहीं, सतत रूप से मेहनत करते रहें, स्वयं में सुधार करते रहें।