राजकुमार शर्मा अध्यक्ष व लालमन सिंह एरिया महामंत्री ऋषि तिवारी कोषाध्यक्ष बने
*राजकुमार अध्यक्ष व लालमन सिंह महामंत्री बने*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र में कार्यरत श्रमिक संगठन संयुक्त कोयला मजदूर संघ एटक का सम्मेलन 8 जुलाई 2020 को जमुना कॉलरी के क्षेत्रीय कार्यालय में एटक के एसईसीएल महामंत्री हरिद्वार सिंह की मौजूदगी में संपन्न हुआ जिसमें एरिया के अलावा अन्य क्षेत्रों के श्रम संघ प्रतिनिधि कन्हैया सिंह राजकुमार गुप्ता विजय सिंह आदि लोग मौजूद थे जिसमें सर्वसम्मति से राजकुमार शर्मा को जमुना कोतमा क्षेत्र का अध्यक्ष व लालमन सिंह को महामंत्री ऋषि तिवारी को कोषाध्यक्ष बनाया गया ज्ञात हो कि उक्त बैठक में संगठन के सदस्यता अभियान पर रूपरेखा तैयार की गई और यूनियन को अग्रिम पंक्ति में लाने का एक स्वर में निर्णय लिया गया ज्ञात हो कि इससे पूर्व एटट के एरिया महामंत्री ऋषि तिवारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था इसके बाद नए पदाधिकारी की घोषणा सर्वसम्मति से की गई जिसका सभी एटक यूनियन के पदाधिकारियों ने स्वागत किया इस दौरान सैकड़ों की संख्या में एटक पदाधिकारी मौजूद थे कामरेड हरिद्वार सिंह ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए अपना पूरा ध्यान श्रमिकों की सदस्यता पर देने के लिए कहा और सभी को एकजुट होकर यूनियन को एक नंबर पर लाने के लिए प्रेरित किया जिसका सभी ने समर्थन किया जिस पर एरिया अध्यक्ष राजकुमार शर्मा व महामंत्री लालमन सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पूरा करने का आश्वासन भी दिया