अनूपपुर। शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से सौजन्य भेंट कर क्षेत्र की सड़क संपर्कता मजबूत करने वाले महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की। इस भेंट में सांसद ने उमरिया-शहडोल हाईवे के शीघ्र निर्माण, पर्यटन विकास के लिए टूरिस्ट कॉरिडोर का विस्तार तथा रिंग रोड परियोजनाओं को गति देने का आग्रह किया। सांसद श्रीमती सिंह ने पहले उमरिया-शहडोल हाईवे के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने का अनुरोध किया। जो क्षेत्र के व्यापारियों, किसानों और आमजन के लिए जीवनरेखा साबित होगा। उन्होंने बताया कि अधर में लटका यह प्रोजेक्ट पूरा होने से शहडोल और उमरिया के बीच यात्रा समय में भारी कमी आएगी। पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सांसद ने पेंच-कान्हा-बांधवगढ़ तक प्रस्तावित टूरिस्ट कॉरिडोर को मैहर से होकर पन्ना नेशनल पार्क तक विस्तारित करने का सुझाव दिया। मध्य प्रदेश के इन प्रसिद्ध वन्यजीव अभयारण्यों को जोड़ने वाला यह कॉरिडोर पर्यटकों के लिए आदर्श होगा। श्रीमती सिंह ने कहा कि इससे न केवल पर्यटन उद्योग को पंख लगेंगे, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था, रोजगार सृजन और ग्रामीण विकास को भी गति मिलेगी। इसके अलावा, बांधवगढ़ से बरही तक एलिवेटेड हाईवे के निर्माण तथा अनूपपुर और शहडोल शहरों के चारों ओर रिंग रोड बनाने का भी अनुरोध किया गया। एलिवेटेड हाईवे से जंगली इलाकों में सुरक्षित यात्रा संभव होगी, जबकि रिंग रोड शहरों में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाएंगे। सांसद ने इन परियोजनाओं को मंजूरी देकर क्षेत्रीय विकास को नई दिशा देने की अपील की।केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने सांसद के अनुरोधों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि इन प्रस्तावों पर शीघ्र विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सड़क बुनियादी ढांचे के विकास को प्राथमिकता दे रही है और मध्य प्रदेश के इन महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स को गति प्रदान की जाएगी। सांसद श्रीमती सिंह ने भेंट के बाद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा करते हुए क्षेत्रवासियों से कहा कि निरंतर प्रयासों से विकास की रफ्तार तेज होगी। ये परियोजनाएं पूरी होने पर शहडोल, उमरिया और अनूपपुर जिले आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे। पर्यटन कॉरिडोर से लाखों पर्यटक आकर्षित होंगे। शहडोल संसदीय क्षेत्र के लोगों ने सांसद के प्रयासों की सराहना की है।