ग्राम तिल्दा में डांस प्रतियोगिता का आयोजन कल, पूर्व विअ गौरीशंकर होंगे मुख्यतिथि

(चंन्द्रकुमार घृतलहरे)
बलौदाबाजार/डोंगरीडीह। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव युवा प्रज्ञा दुर्गोत्सव सेवा दल समिति द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर रंगारंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे मुख्यातिथि के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल होंगे। इसके साथ ही अध्यक्षता के रूप में क्षेत्रिय सांसद गुहाराम अजगले मौजूद रहेंगे। विदित हो कि नव युवा प्रज्ञा समिति द्वारा यह कार्यक्रम लगातार कई वर्षों से किया जा रहा है। जिसमे कई प्रतिभागी नृत्य के लिए शामिल होते है। यहाँ समिति के सदस्यों ने प्रतिभागियों के हुनर को बढ़ाने के लिए इनाम की भी व्यवस्था किया गया है। समिति के संयोजक रामानंद डौंडिया ने बताया कि यहाँ पर प्रतिभागियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है जिससे किसी भी प्रतिभागी को परेशानी का सामना करना न पड़ें। इसके साथ ही प्रतिभागियों के चयन के लिए समिति का भी गठन किया गया है जिससे सभी प्रतिभागियों को समान अवसर मिल सकें। समिति में मुख्यरूप से संयोजक रामानंद डौंडिया, सहसंयोजक फिरंता कैवर्त, संरक्षक समाल कैवर्त, अध्यक्ष दीपक पैकरा, उपाध्यक्ष राजू डौंडिया, सचिव भागीरती कैवर्त, सहसचिव अरविंद यादव, कोषाध्यक्ष कमलेश कैवर्त सहित अन्य सदस्य शामिल है।