Breaking News
सराहनीय रहा संत जोसेफ स्कूल कोतमा का परीक्षा परिणाम
* *कक्षा 10वीं की सीबीएसई परीक्षा में* *सराहनीय रहा संत जोसेफ कोतमा का परीक्षा परिणाम*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के कोतमा में संचालित संत जोसेफ मिशन स्कूल के कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों का परिणाम सराहनीय रहा ज्ञात हो कि सीबीएससी मैं कक्षा दसवीं की छात्रा स्नेहा विश्वास पिता महादेव चंद्र विश्वास ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं पर ग्रासी वर्मा पिता सुनील वर्मा ने 90.4% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया और तरुण जयसवाल पिता उत्तम कुमार जयसवाल ने 90% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया इनके सराहनीय प्रदर्शन पर प्राचार्य मरियम मैडम सहित समस्त स्टाफ व अभिभावकों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है इन बच्चों के अलावा अन्य बच्चों का भी परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा