अनूपपुर

आयुष विभागऔर संधान ट्रस्ट के द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए बांटी जा रही निःशुल्क दवाइयां

रिपोर्टर@समर बहादुर सिंह

राजनगर कॉलरी। कोरोना एक वैश्विक महामारी के रूप में विश्व के कई देशों में फैल चुका है भारत को भी इसने अपनी चपेट में बुरी तरह से लिया हुआ है, शासन प्रशासन तरह-तरह के नियमों को बनाकर और सरकार जागरूकता सहित अन्य कार्यक्रम चला कर आम जनता सहित सभी को इस महामारी से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, देश में हर प्रकार का वर्ग कोरोना संकट से निपटने के लिए अपने अपने स्तर पर अपने अपने तरीके से संघर्ष और काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में अनूपपुर जिले के कई क्षेत्रों में आयुष विभाग और संधान ट्रस्ट के सयुक्त प्रयाश से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और शासन के नियमों मापदंडो को ध्यान में रखते हुए शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए जीवन अमृत योजना के तहत आयुष विभाग के सहयोग से तीन प्रकार की दवाइया संशमनीबटी, आर्सेनिक 30 और त्रिकटु चूर्ण (काढ़ा) का वितरण किया जा रहा है। कोयलांचल क्षेत्र के रामनगर, राजनगर,डोला,झीमर, पौराधार, झिरियाटोला एवं आसपास के क्षेत्र में लगभग 300 परिवारों लगभग 1500 सदस्यों तक तक यह दवा संधान ट्रस्ट के माध्यम से निशुल्क पहुंचाई गई है साथ ही दवा वितरण का यह कार्य जरूरतमंदो तक दवा पहुंचाने का कार्य लगातार जारी है। यह दवा वितरण जिला आयुष अधिकारी राजेंद्र सिंह और संधान ट्रस्ट के चीफ ट्रस्टी सुनील चैरसिया के कुशल मार्गदर्शन में किया जा रहा है, कोयलांचल क्षेत्र में दवा वितरण में क्षेत्र के कई नवयुवक, एनजीओ और सामाजिक संगठनों का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है। आयुष विभाग अनूपपुर के सहयोग से संधान ट्रस्ट के माध्यम से इस दवा के वितरण होने से निश्चित रूप से कोयलांचल क्षेत्र के लोंगो को इसका लाभ मिल पा रहा है और इनके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद मिल रही है। संधान ट्रस्ट के सीईओ डॉ.राकेश रंजन ने उक्ताशय की जानकारी दी।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button