Breaking News

साबिर हुसैन उर्फ बबलू भाई बने प्रदेश महामंत्री

*साबिर हुसैन उर्फ बबलू भाई बने प्रदेश महामंत्री*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी कोतमा कालरी भालूमाडा निवासी साबिर हुसैन उर्फ बबलू भाई को मध्य प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया है ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की मंजूरी से अखिल भारतीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद के अनुमोदन पर साबिर हुसैन उर्फ बबलू भाई को मध्य प्रदेश कांग्रेश अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया है और यह आशा व्यक्त की गई है कि आपके अनुभव का पार्टी को लाभ मिलेगा साथ ही आगामी निर्वाचन उपचुनाव में कांग्रेस को विजय प्राप्त होगी यह नियुक्ति मुजीब कुरैशी द्वारा जारी की गई है जिसकी सूचना जय प्रकाश अग्रवाल जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अनूपपुर को दी गई है ज्ञात हो कि साबिर हुसैन उर्फ बबलू भाई पूर्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अनूपपुर के अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं और सफलता पूर्वक अपना कार्यकाल पूरा किए थे इनकी समाज में हर वर्ग के लोगों में अच्छी खासी पकड़ है सभी के दुख सुख में खड़े रहने वाले मिलनसार प्रवृत्ति के व्यक्ति साबिर हुसैन और बबलू भाई को प्रदेश महामंत्री बनाए जाने पर लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी संगठन अब और अधिक मजबूत होगा ज्ञात हो कि उक्त नियुक्ति पत्र दिनांक 23 जुलाई 2020 को कोतमा कालरी क्लब में आयोजित कांग्रेस पार्टी के मंडलम व ब्लॉक कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल कोतमा विधायक सुनील शराफ अनूपपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल व सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया और सभी ने उन्हें एक स्वर में बधाई दी

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button