प्रोफेसर के खिलाफ मामला हुआ पंजीबद्ध

प्रोफेसर के खिलाफ मामला हुआ पंजीबद्ध
राजेश सिंह
अनूपपुर lविश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्रा के साथ छेड़खानी तथा अन्य आरोपों के मामले में विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के खिलाफ अमरकंटक थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया है जिले के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय मारपीट,घोटाले ,एवं अन्य मामले में चर्चित एवं सुर्खियों में रहा है देश भर से आये छात्र कब किसका शिकार हो जाये इसकी गारंटी नही है इसकी जिम्मेदारी यू तो कुलपति की होती है परंतु ऐसा लग रहा है मानो कुलपति ने पूरे यूनिवर्सिटी को मट्टी पलित करने का काम किया है विश्वविद्यालय की छात्रा ने अपने शोध निदेशक पर गंभीर आरोप लगाया है जो चौकाने वाला है अपने प्रोफेसर शोध निदेशक के खिलाफ किया एफ आई आर दर्ज करने की मांग की थी जिस पर पुलिस ने धारा 354 354 क 509 506 मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
यह था मामला– छात्रा देवलाल सिंह की पुत्री निवासी पोखरा,तहसील बरही,जिला सीधी की निवासी हैजो कि अनुसूचित जनजाति जाति की है।और वह उक्त विद्यालय में अंग्रेजी एवं विदेशी विभाग में पी एच डी शोध कर्ता छात्रा है जो डॉ संतोष सोनकर के निर्देश पर शोध का कार्य करती है।29/07/2019 को संतोष सोनकर को शोध निदेशक के रुप मे नियुक्त किये गये ।जब से शोध निदेशक नियुक्त किये गये तब से लगातार छात्रा के साथ छेड़खानी कर रहे है। छात्रा इनकी हरकतों से तंग आकर पूरी कहानी अपने परिजनों को बताई जिस पर परिजनों ने इसकी शिकायत इस विद्यालय प्रबंधन तथा पुलिस विभाग को की थी इस पूरे मामले की खबर समाचार पत्रों में भी लगातार सामने आ रही थी पुलिस प्रशासन ने मामले को देखते हुए आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है