छत्तीसगढ़

निजात अभियान से जुड़ा मनेंद्रगढ़ ऑटो संघ,लोगो को जागरूक करने निकाली गई विशाल रैली

एसडीओपी राकेश कुमार कुर्रे ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

कोरिया/मनेन्द्रगढ़। पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले में प्रारंभ किए गये निजात अभियान के अंतर्गत थाना मनेंद्रगढ़ में लोगों को जागरूक करने के लिये ऑटो संघ मनेंद्रगढ़ द्वारा ऑटो के पीछे निजात अभियान का पोस्टर लगाकर पूरे शहर में रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़ राकेश कुमार कुर्रे द्वारा निजात अभियान के संबंध में समस्त ऑटो चालकों को विस्तार से समझाया गया। उसके पश्चात पत्रकार सिकंदर खान, पंकज दुबे, शराफत अली, गोपाल गुप्ता, धीरेंद्र विश्वकर्मा, गुरदीप अरोरा, राम प्रसाद गुप्ता, रामचरित द्विवेदी एवं आजाद दस्ता ग्रुप के साथियों द्वारा कैसे जिले को नारकोटिक्स मुक्त बनाया जाए के संबंध में चर्चा की गई। थाना प्रभारी सचिन सिंह ने इस अवसर पर ऑटो संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा की वर्तमान में मनेंद्रगढ़ में 80 से अधिक सीसीटीवी कैमरे हैं लेकिन आप की संख्या 200 है। घटना होने के बाद हम सीसीटीवी कैमरे का प्रयोग करते हैं लेकिन आप ऑटो संघ वाले हमारे लाइफ कैमरे हैं। किसी भी घटना के संबंध में निसंकोच जानकारी दीजिए। इस कार्यक्रम से जुड़िए और अन्य लोगों को जोड़िये ताकि कोरिया जिले को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह की मंशा के अनुरूप निजात अभियान के तहत नारकोटिक्स मुक्त बनाया जा सके। उसके पश्चात एसडीओपी मनेंद्रगढ़ राकेश कुमार कुर्रे तथा ऑटो चालक संघ अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर ऑटो रैली को रवाना किया। उपरोक्त रैली पूरे शहर में घूमकर लोगों को नशे और नशे से संबंधित अपराधों से दूर रहने के लिये जागरूक किया।

Related Articles

Back to top button