अनूपपुर
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के रासेयो इकाई द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

अनूपपुर। 24 सितम्बर 2021 को शासकीय महाराजा मार्तंड महाविद्यालय कोतमा के रासेयो इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर मनाया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम प्राचार्य डॉ व्ही के सोनवानी के कुशल नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक बी लकड़ा, राष्टीय सेवा योजना के महिला/पुरुष इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिता तिवारी, डॉ पंचमसिंह कवड़े महाविद्यालय के शैक्षणिक अधिकारी राकेश कुमार पवार, श्रीकांत मिश्रा, डॉ विक्रमसिंह भिड़े, मोहम्मद मोबीन, राजेश वरकड़े,डॉ शैली अग्रवाल,सोनिया पटेल,पूर्णिमा शुक्ला,रंजना बघेल एवं एनएसएस के स्वयं सेवी छात्र पारस कुमार चैधरी, नरेंद्र मेहरा, अकाश पोद्दार, पूरन सिंह, विजय सिंह, स्वाति कुशवाहा, आंचल सोनी, दीप्ति गुप्ता भी उपस्थित रहे।