अनूपपुर। राज्यपाल लालजी टंडन से अनूपपुर जिले के लिटिल स्टेप स्कूल के नन्हें बच्चो ने 14 फरवरी को भोपाल में राजभवन में भेंट की। राज्यपाल ने बच्चो के शुभाशीष दिया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। टंडन ने बच्चो से उनकी पढ़ाई अक्सर रचनात्मक गतिविधियां के संबंध में जानकारी ली। बच्चो के ट्राॅफियाँ भी वितरित की। लिटिल स्टेप स्कूल के इन बच्चो ने राज्यपाल क¨ स्मृति-चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण भी मौजूद थे।