जिपं. सामान्य सभा बैठक में क्षेत्रीय विकास को लेकर सदस्यों ने की चर्चा
जिपं. साप्रस एवं सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न

रिपोर्टर@देवानंद विश्वकर्मा
अनूपपुर। जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की संयुक्त बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय जिला पंचायत अनूपपुर के सभागार में अपरान्ह में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सरोधन सिंह, जिला पंचायत के सदस्य सुदामा सिंह सिंग्राम, भूपेन्द्र सिंह, मंगलदीन साहू, सरला सिंह, स्नेहलता सोनी, माया चौधरी, सकुन्तला सिंह श्याम, जनपद पुष्पराजगढ़ के अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम, विधायक कोतमा के प्रतिनिधि अशोक त्रिपाठी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में स्थाई समिति की नियमित बैठक आयोजन न होने, विकास कार्यों के अपूर्ण कार्यों की विभागवार समीक्षा, हर्री से कटकोना क्षतिग्रस्त मार्ग एवं पुलिया निर्माण के संबंध में चर्चा की गई। सदस्यों ने परफारमेंस ग्रान्ट के अंतर्गत वित्तीय वर्ष के आवंटन के संबंध में प्रस्ताव लाया, जिसकी जानकारी में बताया गया कि परफारमेंस ग्रान्ट के अंतर्गत अभी राशि प्राप्त नहीं हुई है। जिला पंचायत सदस्य सुदामा सिंह सिंग्राम ने पुष्पराजगढ़ जनपद मुख्यालय के ग्राम किरगी में दुकान आवंटन अनियमितता की जांच अनुसार दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की गई। सदस्य भूपेन्द्र सिंह ने ग्रामीण यांत्रिकी विभाग एवं पंचायत के कार्यों के लिए अधिकारियों को कार्य आवंटन के संबंध में जानकारी चाही, जिसके संबंध में ग्रा.यां.से. के कार्यपालन यंत्री रावत ने शासन द्वारा की गई नवीन व्यवस्था से सदन को अवगत कराया। सदस्य स्नेहलता सोनी ने ग्राम पंचायत केल्हौरी अंतर्गत की गई शिकायत का जांच प्रतिवेदन सदन में प्रस्तुत करने की मांग की गई। सदस्य स्नेहलता सोनी ने चचाई बाबाकुटी में बनवाये जा रहे सेतु निगम के पुल निर्माण कार्य लम्बे समय से बंद होने पर सेतु निगम से पत्राचार कर कार्य प्रारंभ करने की मांग रखी। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने ग्राम पंचायत अमगवां के सचिव को अन्यत्र पदस्थ करने की मांग रखी। बैठक में सदस्यों ने लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने पर जोर दिया।