*चोर पकड़ाऐ दो मोटरसाइकिल जप्त पुलिस पूछताछ में कई खुलासा होने की संभावना* संतोष चौरसिया
*चोर पकड़ाऐ दो मोटरसाइकिल जप्त पुलिस पूछताछ में कई खुलासा होने की संभावना*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के थाना भालूमाडा़ अंतर्गत जमुना कॉलोनी में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब आज दिनांक 29/ 30 अगस्त की दरमियानी रात करीब 3/4 बजे जमुना कॉलरी के ही नशे के आदी युवक चोरी करने के लिए घर में घुसे और घरवालों की सक्रियता की वजह से पकड़े भी गए ज्ञात हो कि जमुना कॉलरी के ही मोनू उर्फ लल्ला मोगरे पिता स्वर्गीय कैलाश मोगरे उम्र 20 वर्ष निवासी राठौर दफाई जमुना कॉलरी के द्वारा जमुना कॉलरी निवासी ही गगन नामदेव के घर में रात्रि के समय घुसकर पहले तो खड़ी मोटरसाइकिल का पेट्रोल का पाइप काटकर पेट्रोल निकाला और वहां पर रखे जूते चप्पल हो गए रा चुरा कर ले गया और जैसे ही वह वहीं रह रहे सामने वाले घर में सूर्य प्रकाश लोधी के साले के घर में घुसा तो वह लोग जाग गए और उन्होंने इन्हें घेराबंदी करके पकड़ लिया उसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस हंड्रेड डायल को बुलाया और मौके पर पुलिस पहुंची और उसे पकड़ कर थाने ले गई तब पूछताछ में अन्य दो मोटरसाइकिल जिसमें एक प्लैटिना और दूसरी टीवीएस सुजुकी बी जप्त की गई ज्ञात हो कि दिनांक 28 अगस्त 2020 को गुलाब पटेल पिता राम मदन पटेल उम्र 20 वर्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बजाज कंपनी की प्लैटिना गाड़ी चोरी हो गई है वहीं पर दूसरी रिपोर्ट आज रात 29 अगस्त 2020 को गौरव शर्मा पिता प्रवीण शर्मा निवासी जमुना कॉलरी ने भी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उनकी लाल रंग की टीवीएस सुजुकी गाड़ी चोरी हो गई है जिस पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा कर जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी थी और आज उक्त दोनों मोटरसाइकिल पुलिस ने जप्त कर लिया है बताया गया है कि मोनू उर्फ लल्ला मोगरे नशे की हालत में चोरी कर रहा था उसके साथ और भी लोग थे जिन से पुलिस पूछताछ कर रही है और वहीं पर पुलिस द्वारा अन्य लोगों को भी बुलाकर पूछताछ की जा रही है जिससे कि यह संभावना है कि पूर्व में हुई और चोरियों का भी खुलासा होगा
इनका कहना है
मोनू उर्फ लल्ला मोगरे केडी बसोर मुख्य चोरी के आरोपी हैं अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है के दोषी सभी खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी
त्रिलोक सिंह
प्रभारी थाना प्रभारी भालूमाडा़