अनूपपुर

गरीबों का सहारा बने भाजपा पसान के समाजसेवी

गरीबों का सहारा बने भाजपा पसान के समाजसेवी

गरीबों का सहारा बने भाजपा पसान के समाजसेवी।
सुरेश शर्मा

भालूमाडा—– कोरोनावायरस से बचाव के लिए केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में लॉक डाउन करने के बाद सबसे बड़ी मुसीबत उन गरीबों के लिए थी जो या तो दिन भर मजदूरी करते थे या मांग कर अपना पेट भरते थे ऐसे लोगों के लिए पूरे प्रदेश भर में भाजपा नेतृत्व द्वारा गरीबों को भोजन खिलाने के निर्देश दिए गए थे जिसमें भारतीय जनता पार्टी मंडल पसान में भी गरीबों के लिए प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है यहां अटल आपदा राहत रसोई के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता भोजन सामग्री एकत्रित करने से लेकर खाना बनाना लोगों को खिलाना साफ सफाई करना स्वयं कर रहे हैं अटल आपदा रसोई नगर के एसईसीएल हाई स्कूल में 2 अप्रैल से निरंतर चालू है जहां प्रतिदिन गरीबों को खाना खिलाया जाता है साथ ही खाने के पैकेट भी प्रदान किए जाते हैं वही जो लोगों से सूचनाएं मिलती हैं दूरदराज या अन्य वार्डों में वहां भी खाने के पैकेट हमारे भाजपा के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर पहुंचाते हैं वर्तमान समय पर अटल रसोई में प्रतिदिन अब ढाई सौ से 300 लोग खाना खाते हैं और साथ ही साथ नगर के समीप छलका टोला में में बसे बंजारे परिवार जो लगभग साठ सत्तर लोग हैं उनके लिए भी प्रतिदिन 80 पैकेट खाने के दिए जाते हैं ।
यहां पर भोजन प्राप्त करने वालों में ज्यादातर बुजुर्ग व बच्चे होते हैं जिनको सम्मान से खाना खिलाना परोस ना हमारे कार्यकर्ताओं के लिए गर्व की बात होती है उनकी सेवा करना ही शायद मानव सेवा है छोटे-छोटे बच्चे जब आते हैं उनके चेहरों पर मायूसी रहती है डर रहता है लेकिन जब वह खाना खाते हैं और खाना खाकर बाहर निकलते हैं उनके चेहरों पर खुशी झलकती है जिसे देखकर सभी को बहुत खुशी मिलती है 8 अप्रैल को भगवान हनुमान जयंती के अवसर पर भोजन में पूड़ी सब्जी चावल का प्रसाद बनवाया गया था जिसे सभी लोगों के साथ-साथ कार्यकर्ता और साथ में हमारी सेवा में लगे हमारे पुलिस के जवानों ने भी प्रसाद ग्रहण किया

Related Articles

Back to top button