पर्यटन स्थल अमृतधारा में शराब पीकर घूमते 7 पकड़ाये, पुलिस ने कहा कार्यवाही लगातार रहेगी जारी
नागपुर पुलिस की कार्यवाही

कोरिया। जिले के पर्यटन स्थल अमृतधारा में शराब पीकर अनावश्यक रूप से घूम रहे 7 युवकों पर नागपुर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की है। नागपुर सहायता केन्द्र प्रभारी ओम प्रकाश दुबे ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस अधीक्षक कोरिया चन्द्र मोहन सिंह के मार्गदर्शन पर अति.पु. अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह एवं न.पु.अधीक्षक पी.पी. सिंह के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी जे. आर. कुर्रे द्वारा गठित टीम द्वारा अमृतधारा जल प्रपात में नशा कर घुमनें वाले असामाजिक तत्वों पर सघन कार्यवाही करते हुये अपराध पंजीबद्ध कर अंकुश लगाने का प्रयास किया गया है। 13 जून 2021 को पेट्रोलिंग के दौरान अमृतधारा जल प्रपात परिसर में सघन पेट्रोलिंग की जा रही थी इसी दौरान सूरज कुमार, दिवाकर, विक्की कुमार, पीताम्बर, सुभोदेव नाथ, भीमेश टाक, सुमित सिंह शराब के नशे में अमृतधारा जल प्रपात के पास सार्वजनिक स्थान पर पृथक-पृथक जगह पर अनावश्यक घुमते पाये गये जिन्हें तत्काल हिरासत में लिया गया और मनेन्द्रगढ़ अस्पताल से डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया। शराब पीकर सार्वजनिक जगह पर अनावश्यक रूप से घुमते पाये जाने पर सातों आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट छत्तीसगढ़ की धारा 36 के तहत कार्यवाही की गई। सम्पूर्ण कार्यवाही में सउनि ओम प्रकाश दुबे, प्र.आर. रामरूप सिंह, आर. तुषंत पाटले, मुमताज खान, सैनिक संजय भगत का सराहनीय योगदान रहा।