अनूपपुर

इंकाउंटर के विरोध में यादव समाज ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्टर@अंकित मिश्रा

अनूपपुर। मयंक त्रिपाठी कार्यकारी अध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी एवं अखिल भारतीय वर्षीय युवा यादव महासभा अनूपपुर के यादव समाज ने चन्द्रषेखर यादव एवं भूरा यादव संभागीय अध्यक्ष, 16 अक्टूबर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपते दिया। ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है कि करगुआं झांसी, उत्तरप्रदेश में विगत 5 अक्टूबर 2019 को यादव समाज के बेगुराह नौजवान पुष्पेन्द्र यादव की एक पुलिस अधिकारी एस.आई.धर्मेन्द्र चैहान के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई और बाद में टीम बनाकर उसे इंकाउंटर का नाम दे दिया गया। जिसमें प्रशासन के साथ उत्तरप्रदेश सरकार भी आरोपियों का साथ दे रही है एवं तानाशाही रवैया अपनाया हुआ है इस फर्जी इंकाउंटर सम्पूर्ण मध्‍यप्रदेश एवं देश की यादव समाज में आक्रोश व्याप्त है पूरा समाज इस घटना का पुरजोर विरोध करता है। जिसको लेकर अखिल भारत वर्षीय यादव समाज महासभा अनूपपुर के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव, एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पूरे मध्‍यप्रदेश के यादव समाज के नौजवान सड़को पर आकर प्रदर्शन कर रहे है। देश के राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री से समाज मांग करता है संबंधित अधिकारियों एवं फर्जी टीम पर 302 हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाये और इस प्रकरण में हाईकोर्ट के वर्तमान प्रमुख जज द्वारा न्यायिक जांच कराई जाये। पुष्पेन्द्र यादव के परिवार के साथ न्याय नहीं हुआ था। तो इस आंदोलन के बाद लाखों की संख्या में झांसी कूंच करेगें। उक्त ज्ञापन सौपने में गोपीनाथ यादव, संजय कुमार यादव, भीमसेन यादव, पवन कुमार यादव, रवि सोनी, अंकुश कुमार यादव, कमलेष सिंह, सुदामा यादव,सौरभ द्विवेदी, अनिल सोनी, शीतल यादव, तालकेश्‍वर प्रजापति एवं समाज के कार्यकर्ताएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button