अनूपपुर

पुलिस ने तीन जुआरियों सहित 18,500 रूपये किये जब्त, दो जुआरी फरार

अनूपपुर। बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत काफी लंम्बे समय से बिजुरी कोरजा जंगल क्षेत्र समीपवर्ती बौरीडांड के जंगलों में जुआं फड़ो लगने की शिकायतें बिजुरी पुलिस को मिल रही थी जो मुखबिर की सूचना पर कपिलधारा कालोनी के पीछे जंगल में जुआ खेलने की सूचना प्राप्त होतें ही सहायक उपनिरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे ने अपने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एसडीओपी कोतमा, टीआई बिजुरी से मार्गदर्शन प्राप्त कर अपनी टीम के साथ कपिलधारा के जंगल में चारों तरफ से घेराबंदी कर जंगल में जुआ खेलते आरोपी मोहब्बत जाकिर पिता मोहब्बत सादिक उम्र 44 वर्ष निवासी लहसुई थाना कोतमा ठाकुर उर्फ मोहब्बत अल्ताफ पिता मोहब्बत साकिर उम्र 33 वर्ष निवासी लहसुई थाना कोतमा विनोद सिंह माईनस बिजुरी संतोष सिंह मनेन्द्रगढ़, मोहन गुप्ता फौबारा चैक मनेन्द्रगढ़ के द्वारा बावन पत्ती सहित 18 हजार 500 रूपये नगदे जप्त किया गया तथा आरोपी संतोष मोहन गुप्ता पुलिस को देखकर फरार हो गयें जिनके विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट अपराध पंजीबद्ध किया गया। इस कार्यवाही मे मंगला प्रसाद दुबे, श्रवण कुमार तिवारी, मनोज उपाध्याय, प्रदीप पांडेय, विनोज मिंज के साथ कार्यवाही की गई।

Related Articles

Back to top button