Breaking News

Santosh chaurasiya

*एसआई ने युवक से कहा..तुम्हारा कैरियर बर्बाद कर दूंगा*
*शिवम मिश्रा ने एसआई विपुल शुक्ला पर लगाये धमकाने के आरोप*
*जमीनी विवाद को लेकर वर्षो से चाचा-भतीजे के बीच चल रहा झगड़ा*
संतोष चौरसिया
वर्तमान परिदृश्य में जमीनी विवाद ने रिश्ते-नाते आस-पडोस सहित मित्रता को भी दगा दे जाती है, राजस्व मामले का निराकरण आसानी से कभी नही होता, जिसके कारण घटनाएं होती है और पुलिस को इसका परिणाम भुगतना पडता है। ऐसा ही फिर एक मामला कोतमा थाने से आया जहां पडोस से लेकर थाने और पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा, जहां एक दूसरे पर आरोप के साथ पुलिस पर भी गंभीर स्थिति निर्मित हो गई है

अनूपपुर। कोतमा थाना अंतर्गत लहसुई कैंप के वार्ड नंबर-13 में निवास करने वाले 22 वर्षीय युवक शिवम मिश्रा पिता मेवालाल मिश्रा के द्वारा पुलिस अधीक्षक को मंगलवार को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि पडोस में ही रहने वाले अशोक मिश्रा से जमीनी विवाद वर्षो से चला आ रहा है, इस बीच विवाद की स्थिति निर्मित होती रही है, और मेरे द्वारा कई बार थाने में शिकायत भी किया गया है, लेकिन मेरे शिकायत में कभी भी कोई संज्ञान नही लिया गया, बल्कि उनके शिकायत पर मुझ पर ही आरोप लगाये जाते है, शिवम ने कहा कि अशोक के बडे भाई संतोष मिश्रा पुलिस विभाग में ही है, जिसके कारण उनकी सुनवाई ज्यादा होती और उल्टे मुझे ही धमका कर कैरियर बर्बाद कर देने की धमकी देते है।
कौन है संतोष मिश्रा
लहसुई कैंप निवासी अशोक मिश्रा के बडे भाई संतोष मिश्रा पेशे से पुलिस विभाग में प्रधान आरक्षक है, लगभग 6 माह पहले यातायात अनूपपुर में अपनी सेवाएं दे रहे थे, जहां इनकी कार्यप्रणाली को लेकर शिकायत हुई तो पुलिस अधीक्षक ने लाईन हाजिर कर दिया था, जिसके बाद जुगाड लगाकर रामनगर थाने में पदस्थ हो गये। सूत्रों के अनुसार उन्ही के साथ कई वर्षो तक कोतमा थाने में पदस्थ एसआई विपुल शुक्ला भी कार्य किये है, जिसके कारण अशोक मिश्रा के द्वारा दबंगई से पेश आया जा रहा है।
पत्थर मारने के आरोप
जमीनी विवाद को लेकर दोनो पक्षों में एक दूसरे के घर में पत्थर मारने के आरोप भी लगे है, शिवम ने बताया कि अशोक मिश्रा के द्वारा आये दिन शराब पीकर गाली गलौच और घर पर पत्थर मारा जाता है, शिवम ने बताया कि मेरे घर में मेरे पिता माता दो बहने एवं एक भाई है, मेरे घर के बगल मे संतोष मिश्रा एवं अशोक मिश्रा पिता देवराज मिश्रा रहते है, संतोष मिश्रा और अशोक मिश्रा सगे भाई है और मेरे चाचा है, इनके साथ मेरे पिता के समय से पुराना घरेलू विवाद चला आ रहा है।
लाईसेंसी बंदूक दिखाकर डराने का आरोप
पीडित ने बताया कि मेरे पिता हार्ड के मरीज है, जिनकी दवा सिम्स नागपुर से चल रही है, अशोक मिश्रा द्वारा शराब पीकर आये दिन घर के पास आकर गाली देना, गोली मारने को कहना, घर में पत्थर मारना इस प्रकार की वारदात करना आदि आम बात हो चुकी है, अशोक कुमार गिश्रा के पास लाइसेंसी बन्दूक है, संतोष मिश्रा एवं ंविपुल शुक्ला एसआई थाना कोतमा इसके पहले एक साथ थाना राजनगर मे रह चुके है दोनो बीच अच्छी दोस्ती है, विपुल शुक्ला का अशोक मिश्रा सन्तोष मिश्रा के घर आना-जाना बना रहता है।
दूसरी बार दी धमकी
पीडित द्वारा दिये गये शिकायत पत्र के अनुसार इसके पहले भी 31 मई 2019 को मेरे पिता के द्वारा जानकारी दी गई थी, दूसरी बार 23 अगस्त 2019 को तब भी विपुल शुक्ला द्वारा कई बार मेरे को धमकी दी गई थी कि हमे नही जानते हो मेरा नाम विपुल शुक्ला है मै किसी को नही डरता हूँ, तुम्हारे जितना दम होगा लगा देना मैं तुम्हारे ऊपर ऐसा केस दर्ज करूंगा की तुम्हारी जिंदगी बर्बाद हो जावेगी। 20 फरवरी 2020 को फिर से अशोक मिश्रा द्वारा शराब पीकर हमारे घर के पास गाली देते हुए गोली मारने को कहने के साथ ही घर में पत्थर मारने जैसी बारदात किये किया था।
विपुल ने भगाया थाने से
पुलिस अधीक्षक को दिये गये शिकायत पत्र में उल्लेख किया कि अशोक मिश्रा के द्वारा जिस दिन गाली गलौच किया जा रहा था और जान से मारने की धमकी दी जा रही थी उसी 100 डायल किया 100 नंबर आने में देरी हुई तो मैं खुद थाना गया, थाने में जाकर प्रभारी से बात किया, प्रभारी बोले रिपोर्ट दर्ज करा दो, इतना कह कर प्रभारी बाहर चले गये, तब विपुल शुक्ला द्वारा अभद्र शब्दो का प्रयोग करते हुए वही पुरानी बात को दुहराते हुए बोले की जितनी ताकत लगाना हो लगा लो तुम्हे कोई नही बचा सकता। ऐसा केस दर्ज करूंगा की तुम्हारी पूरी जिन्दगी खराब कर दूंगा और तुम्हारी कोई रिपोर्ट नही होगी, ऐसा बोलकर भगा दिये, इसके बाद हमारे ऊपर केस दर्ज कर दिया गया।
फोन पर भी देते रहे धमकी
विवादो को लेकर कई बार इसके पहले पहले संतोष मिश्रा के द्वारा फोन पर भी इस प्रकार की धमकी दी गई थी और विपुल शुक्ला के द्वारा भी इसके पहले भी कई बार कैरियर बर्बाद करने की धमकी दी गई थी, विपुल शुक्ला और संतोष मिश्रा द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर षडयंत्र पूर्वक हमारे जिन्दगी को बर्बाद करने में तुले हुए है। साथ ही सदैव उकसाने बावत् अभद्रता पूर्वक गाली गलौज की जाती है, पीडित ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देते हुए निष्पक्षता से जांच कराकर अशोक मिश्रा और विपुल शुक्ला पर कार्यवाही की मांग की है।
इनका कहना है
मैं तो ड्यूटी पर रहता हूं, घर पर रहता नही, बीते दिनों मेरे पिता के सर पर पत्थर मार दिया गया था। सर पर गंभीर चोटे आई है, पुलिस मेडिकल जांच कराकर उसके खिलाफ मामला पंजीबद्व किया है, जिसके बाद ऐसे आरोप लगाये जा रहे है।
संतोष मिश्रा
प्रधान आरक्षक रामनगर
’’’’’’’’’’’’’’’’
जो काम करता है, उस पर आरोप लगते रहते है, कल ही इनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, इसलिए बचने के लिए ऐसा आरोप लगा रहे है, मेरे द्वारा कभी भी किसी को इस तरह की धमकी नही दी गई है।
विपुल शुक्ला
एसआई थाना कोतमा
’’’’’’’’’’’’’’’’’’
कल ही शिवम के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज हुई है, उनके द्वारा वृद्ध के सर पर पत्थर मारा गया है, पूरे मामले को विवेचना में लिया गया है, जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।
आरके वैश्य
थाना प्रभारी कोतमा

Related Articles

Back to top button