अनूपपुर। जिले के जैतहरी जनपद पंचायत के कई ग्राम पंचायतों में लोकार्पण के कार्यक्रम मंत्री बिसाहूलाल समलित होने के लिये पहुंचने वाले ही थे कि पंचायत डोगरा टोला में मंत्री के आने से पहले ही एक युवा नेता ने अपना विगुल बजा दिया जहां स्टेज में लगे बैनर को अपनी दबंगई दिखाते हुए पहले से लगया गया बैनर के ऊपर अपने मन चाहे लोगो का बैनर लगा दिया जिसे देख ग्रामीण भी आश्चर्य में रह गए और सबके सामने यही कहते रहे कि मैं कोई नेता नही हुं लेकिन इनका हरकत पूरा नेतागिरी में तब्दील दिखा ऐसे लोगो सूत्रों के मुताबिक इनका कार्यक्रम अमिल्हा में करवाना चाहते थे पर ये युवा नेता के आड़ में नेतागिरी करने वाले का मन के अनुसार न हो सका और मंत्री का कार्यक्रम पंचायत में ही संपन्न हुआ।