अनूपपुर

अयोध्या धाम में भव्य राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के अवसर पर दीप प्रज्वलित एवं सुंदरकांड कार्यक्रम संपन्न

रिपोर्टर @ संजीत सोनवानी

धनपुरी।   5 अगस्त भगवान रामलला मंदिर के भूमि पूजन का ऐतिहासिक दिन का साक्षी पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व बना, इस ऐतिहासिक श्री राममंदिर के शिलान्यास का साक्षी बना धनपुरी। अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के भूमि-पूजन के ऐतिहासिक अवसर पर हमारी कॉलोनी में भी युवाओं, वरिष्ठजनों ने इस महापर्व को पूरे धूमधाम से मनाया, पूरा नगर सियावर रामचन्द्र की जय और भगवान रामलला की जय, जय जय श्रीं राम के नारों से गुजायमन हो उठा, धनपुरी नंबर 3 हनुमान मंदिर में सुंदर कांड एवं दिप प्रज्वलित के माध्यम से वरिष्ठों और युवाओं के सहयोग से करोड़ों भारतीयों की तरह सभी स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूँ। इस अवसर पर कमल प्रताप सिंह अजय सिंह बघेल मार्गदर्शन में पं गोविंद तिवारी पं. सुरेश चतुर्वेदी, दौलत मनमानी, लवकुश तिवारी, अन्नू सिंह, हंसराज, तनवर, राकेश तिवारी, रवि सिंह, कश्यप, अशोक चतुर्वेदी, आलोक राय, शरद तिवारी, अर्जुन सोनी, सुरेश विष्वकर्मा, मनोज तिवारी, विनोद गुप्ता, शक्ति शुक्ला, जयंत जसवानी, रजनीश तिवारी, अनिल सिंह सेंगर, मनोज महोबिया, संजीत सोनवानी, अनूप तिवारी, बालकेश पाल, विक्रम शुक्ला, धर्मेंद्र केलवानी, जयप्रकाश कुशवाहा, विश्व दीपक द्विवेदी, प्रवीण बडोलिया, सुरेंद्र कुशवाहा, अवि हरजोत, विकास गुप्ता, ओम सोनी, ओंकार अग्रहरि,श्रीकांत, प्रकाश रौतेल, दयाशंकर, व अन्य युवा साथी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button