Breaking News

*हिंदुओं पर अत्याचार सहन नहीं किया जाएगा =बजरंग दल*

*हिंदुओं पर अत्याचार सहन नहीं किया जाएगा =बजरंग दल*
संतोष चौरसिया


जमुना कोतमा बीते दिवस मुसलमानों ने योजनाबद्ध ढंग से क्षेत्र में जिहादी आतंक व्याप्त करने के उद्देश्य से हिंदू युवक को बर्बरता पूर्वक लाठी डंडो बेल्ट चैन राड इत्यादि से फेसबुक पोस्ट का आरोप लगाकर पीटा एवं शहर में उसे पीटते हुए घुमाया
जब हिंदू समुदाय कार्यवाही की मांग करते हुए थाने पहुंचा तो पुलिस द्वारा उलटे उन पर लाठी चार्ज किया गया पुलिस का यह कृत्य निंदनीय व संदेहास्पद है ꫰ साथ ही यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना क्षेत्र के सामाजिक सौहार्द्रता को कलंकित करने वाली है ꫰ हिंदू युवक को यदि हिंदुत्व पर गर्व है केवल इस कारण उसे हिंदुस्थान के भीतर इस बर्बरता से पीटा जाएगा ? क्या इस देश में हिंदू होना पाप हो गया है उक्त विचार बजरंग दल जिला संयोजक योगेन्द्र प्रताप सिंह जी द्वारा कहे गये साथ ही उनके द्वारा यह कहा गया कि यदि प्रशासन दोषियों पर उचित कार्यवाही नहीं करता या उन्हें किसी प्रकार का संरक्षण प्रदान करता है तो बजरंग दल अपनी शैली में आंदोलन के लिए विवश हो जायेगा ꫰ जय श्री राम

Related Articles

Back to top button