Breaking News

पीड़ित हिंदू युवक की व्यथा जानने पहुंचे बजरंगी संतोष चौरसिया

पीड़ित हिंदू युवक की व्यथा जानने पहुंचे बजरंगी
संतोष चौरसिया


जमुना कोतमा अनूपपुर में हुई जिहादी घटना में पीड़ित हुए हिंदू नवयुवक कि स्वास्थ्य सहित न्यायालयीन गतिविधियों के संदर्भ मे पूरी संवेदनशीलता के साथ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दृष्टि बनाए हुए हैं एवं परिषद कार्यकर्ता पदाधिकारी गण निरंतर पीड़ित की स्थिति को जानने उन तक पहुंच रहे हैं आज बजरंग दल जिला संयोजक योगेंद्र प्रताप सिंह जी अनेक कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित की स्थिति जानने पहुंचे घटना के संदर्भ में जानकारी ली एवं उन्हें विश्वास दिलाया की समस्त हिंदूओ की सुरक्षा बजरंग दल का दायित्व है और हम आपके साथ सदैव खड़े हैं इस घटना में दोषी सभी मुसलमानों पर उचित धाराओं के साथ कार्यवाही हो इसके लिए पूरी शक्ति के साथ संगठन कार्य करेगा साथ ही भविष्य में आपकी सुरक्षा के संदर्भ में शासन प्रशासन के समक्ष विशेष कदम उठाए जाने हेतु मांग करेगा इस घटना के कारण आपके जीवन के उज्जवल भविष्य को किसी भी प्रकार से क्षति न पहुंचे यह हम सभी का प्रयास रहेगा क्योंकि हिंदवः सोदराः सर्वे का महामंत्र हमें निरंतर यह स्पष्ट करता है कि हम सभी हिंदू हिंदू भाई हैं और हिंदू रक्त इस मातृभूमि के लिए अत्यंत आवश्यक मूल्यवान है जिसे यूं ही नष्ट नहीं होने दिया जाएगा ꫰ जय श्री राम

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button