Breaking News

*अवैध शराब की बिक्री से नशा मय कोयलांचल* *छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ी*

*अवैध शराब की बिक्री से नशा मय कोयलांचल*
*छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ी*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी नगर पालिका परिषद पसान के अंतर्गत आने वाले नगर जमुना कॉलरी भालूमाडा व बदरा व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों अंग्रेजी व देशी शराब ठेकेदारों का अत्यंत बोलबाला है और वर्तमान समय में अवैध शराब हर गली मोहल्ले में ठेकेदार जयसवाल के लठैत आदमियों द्वारा पहुंचाया जा रहा है यहां का कालरी कर्मचारी को अगर राशन या अन्य चीज लेना है तो उसे अपने घर से कुछ दूर जाना पड़ेगा लेकिन शराब के लिए उसे कहीं जाने की जरूरत नहीं घर से निकला और शराब उपलब्ध उसका कारण यह है कि हर गली मोहल्ले में यहां तक की किराना दुकान पान दुकान चाय दुकान होटल आदि जगहों पर आसानी से अवैध शराब उपलब्ध है इस अवैध शराब की बिक्री से कोयलांचल का पूरा माहौल नसामय हो गया है यहां तक कि नशे की हालत में लोग आने जाने वाले महिलाओं के साथ छेड़खानी व छीटा कशी करते हैं यहां तक की जो आदिवासी महिलाएं दूरदराज गांव से यहां मजदूरी करने आती हैं उन्हें भी इनके द्वारा नहीं बख्शा जाता है विशेषकर शीतला मंदिर सरकारी स्कूल के आसपास चांदनी चौक भालू माडा़ के कदम टोला के आसपास इस तरह की घटनाएं अक्सर सामने आ रही हैं ज्ञात हो कि पूर्व में नया ठेकेदार जो लॉकडाउन से पहले ठेका लिया था वह लॉक डाउन होने की वजह से या जिन कारणों से हो उसने ठेका छोड़ दिया इसके बाद सरकार ने स्वयं लगभग 1 माह लाइसेंसी शराब दुकान जमुना कॉलरी व देशी शराब दुकान भालूमाडा को स्वयं विभाग द्वारा चलाया तब तक अवैध शराब का कारोबार बंद था और सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था लेकिन अभी इसी एक दो माह से किसी जयसवाल नामक व्यक्ति द्वारा शराब का ठेका ले लिया गया है और उसने बाहर से गुर्गे बुलाकर हर गली मोहल्ले में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है क्षेत्र के लिए हानिकारक साबित हो रहा है क्षेत्र के आम लोगों जनता जनप्रतिनिधि श्रम संघ प्रतिनिधि समाजसेवियों ने क्षेत्र के लोकप्रिय कलेक्टर महोदय से मांग किया है कि शराब दुकान का ठेका जिस दुकान का और जिस जगह का दिया गया है उसी जगह पर शराब बेची जाए बाकी और रेट लिस्ट के साथ शराब दुकान खुलने और बंद होने का समय निर्धारित किया जाए गली-गली बिक रही अवैध शराब पर रोक लगाई जाए जिससे कि अमन शांति बनी रहे और लोगों का शासन और प्रशासन के प्रति विश्वास कायम रहे

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button