Breaking News

संतोष चौरसिया

*महाप्रबंधक ध्यान दें जरूरत की चीजें ना मिलने से उत्पादन कार्य प्रभावित= विजय सिंह*
*लोकल सप्लाई में भारी भ्रष्टाचार*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के हसदेव क्षेत्र में प्रबंधन की उदासीनता की वजह से उत्पादन प्रभावित हो रहा है जबकि उक्त कंपनी को मिनी रत्न और महारत्न का दर्जा प्राप्त है हसदेव क्षेत्र में कार्यरत कामरेड विजय सिंह सदस्य क्षेत्रीय जेसीसी व उपाध्यक्ष एस के एम एस एटक हसदेव क्षेत्र ने महाप्रबंधक को आगाह करते हुए बताया कि इससे पूर्व में भी संगठन द्वारा आपसे श्रमिक हित की कई मांगे की गई थी लेकिन जिस पर आज तक कोई भी ध्यान नहीं दिया गया विजय सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में जो कमियां है उसमें प्रबंधन का कार्यक्षेत्र में कामगारों से अच्छा संबंध ना होना समय पर कार्यक्षेत्र पर आप के प्रतिनिधि का उपस्थिति न होना जो कभी समय पर कार्यस्थल पर नहीं पहुंचते और आवश्यक सामग्री उपलब्ध ना होने से उत्पादन कार्य प्रभावित हो रहा है जैसे बेल्टों का टूटना फिर जोड़ने के लिए हुक नहीं जिससे समय नष्ट होता है एल एच डी का होस पाइप बैरिंग टूटना पर यह समय पर नहीं मिलता यहां तक कि गिरीश नहीं मिलता जो छोटी-छोटी बातें हैं पर बहुत महत्वपूर्ण है पंचर बनाने में अधिक समय बीत जाता है खदानों की हालत ठीक नहीं है मजदूर जान हथेली में रखकर बिना सुपरवाइजरी स्टाफ के उत्पादन के लिए संघर्ष करता है छत की सपोर्ट समय पर नहीं होना लैगिंग में ही मजदूरों को अंदर काम करना पड़ता है सपोट राड नहीं बैरिंग प्लेट नहीं बोल्ट नहीं कैप्सूल नहीं एल एचडी के लिए आयल नहीं और आपके हसदेव क्षेत्र के प्रतिनिधियों का तो सोच ही नहीं उपरोक्त सारे तथ्य जिनका निरीक्षण स्वयं हसदेव क्षेत्र के कोयला खदानों में जाकर किया है जो उत्पादन के मुख्य बाधक बन रहे हैं यह प्रमाण मैं आपके लिए मेहनत करके एकत्र कर बता रहा हूं किंतु आपके प्रतिनिधि आपको शायद इन जानकारियों से कैसे अवगत कराएं क्योंकि उन्हें स्वयं जानकारी नहीं रहती उपरोक्त यह सारे प्रमाण जो स्थाई रूप से उत्पादन में मुख्य बाधक बन चुके हैं इन्हें कैसे समतामूलक वातावरण में तब्दील किया जाए ताकि उत्पादन बढ़े और हसदेव क्षेत्र की पहचान पूर्व की भांति बनी रहे विजय सिंह ने महाप्रबंधक से मांग किया कि वह एक अभियान चलाकर हरदेव क्षेत्र के हर कोयला खदानों में स्वयं आकर उक्त समय पर जनरल पल्ली के कामगारों से मिलकर खुली चर्चा करें जिस समय पर उस माइंस के अधिकारी वहां पर मौजूद ना रहे तब कहीं जाकर निष्कर्ष निकल सकता है और सच्चाई सामने आएगी हसदेव क्षेत्र के संचालकों को हसदेव में ही रहकर संचालन करना आवश्यक होगा इस क्षेत्र के कुछ वरिष्ठ खनन माइंस अधिकारी जो बैठे अपना अग्रिम पदोन्नत के इंतजार में समय बिता रहे हैं कि अगला उच्च पद मेरा कदम चुमेगा और मैं चला तो फिर क्यों ऐसा कुछ कर गुजरू की स्वयं के तरक्की में बाधक बन जाए इन परिस्थितियों में भी उत्पादन आदि में लगे मजदूरों के योगदान का सम्मान किया जाए जो गुणात्मक विचारधारा को आधार मानकर हसदेव क्षेत्र को शिखर पर देखने का सपना संजोए हैं लोकल सामान खरीदी में भारी भ्रष्टाचार है नकली सामान खरीद कर असली के नाम से जारी किया जाता है यह भी एक बड़ा बड़ा भ्रष्टाचार है समस्याएं बहुत हैं जिसे मिलकर ही दूर किया जा सकता है

Related Articles

Back to top button