Breaking News

जमुना कोतमा क्षेत्र के मैटेरियल मैनेजर की लापरवाही से उत्पादन कार्य प्रभावित

*मैटेरियल मैनेजर की मनमानी से खदानों में आवश्यक सामग्री का अभाव*
बदरा जमुना कोल इंडिया के सहायक कंपनी एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के अंतर्गत मैटेरियल विभाग में मैटेरियल मैनेजर की मनमानी चरम सीमा पर हो चली है खदानों में लगने वाली सामग्री का अभाव बना हुआ है और मटेरियल मैनेजर फाइल को दबाकर नजराना की प्रतीक्षा करते रहता है और उसका नजराना मिल गया तो वह फाइल स्वयं लेकर वह कार्यालय के चक्कर काटने लगता है वित्त विभाग में उनकी दाल नहीं गलती क्योंकि वित्त विभाग का कहना रहता है कि बिना पढ़े फाइल आगे नहीं बढ़ेगी जिससे गुस्से में फाइल छोड़कर चल देता है खदानों में लगने वाली सामग्री की फाइल एरिया तक पहुंचा दी जाती है लेकिन मैटेरियल मैनेजर सप्लायर ओं से संपर्क बनाने लगता है अधिकांश सप्लायर तो एरिया में आना ही पसंद नहीं करते बल्कि वे आदेश की प्रतीक्षा करना उचित समझते हैं एरिया महाप्रबंधक से इस ओर ध्यान क्यों नहीं दिया जाता है यह समझ से परे है सप्लायर ओं में क्षेत्र के महाप्रबंधक से मांग किया है कि इस ओर ध्यान दें ताकि खदानों में आवश्यक सामग्री का अभाव ना हो सके

Related Articles

Back to top button