*हर शनिवार को पूर्णतः बंद रहेंगी दुकाने =व्यापारी संघ*
*हर शनिवार को पूर्णतः बंद रहेंगी दुकाने =व्यापारी संघ*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा व्यापारी संघ जमुना कोतमा ने अपील किया है कि पसान नगर पालिका क्षेत्र जमुना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश सभी व्यापारी संघ को सूचित किया जाता है की पसान नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत जितनी भी दुकानें छोटी-बड़ी आती हैं आज शनिवार से हर एक शनिवार पूरी तरह बंद करने का निर्णय व्यापारी संघ द्वारा लिया गया है आप सभी व्यापारी संघ विशेष रुप से ध्यान दें 1 दिन पूर्व रात 7 बजे से भालूमांड़ा थाना द्वारा आप सब को सूचित कर दिया गया है और नगर पालिका पसान द्वारा भी आप सब को सूचित कर दिया गया है इसलिए संपूर्ण व्यापारी संघ अनूपपुर समस्त व्यापारियों ने यह सामूहिक निर्णय लिया है कि एक दिन सभी दुकानें बंद रहेंगी कृपया सभी व्यापारी बंधु आम नागरिक जनप्रतिनिधि शासन-प्रशासन पत्रकार बंधु सभी लोग इसमें अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें जिससे कि यह पूरी तरह सफल हो सके