Breaking News

के. वि. झगराखंड का 10वीं और 12वीं का परिणाम रहा शत-प्रतिशत

राजनगर कालरी। मध्य प्रदेश की सीमा से लगे छत्तीसगढ़ राज्य के एमसीबी जिले में झगड़ा खांड में स्थित केंद्रीय विद्यालय में कोयलांचल क्षेत्र रामनगर,राजनगर,बिजुरी बंनगवा,डोला,डूमरकछार के अधिकांश बच्चे इस विद्यालय मे अध्यनरत है, के. वि. झगराखंड ने एक बार फिर अपनी शैक्षिक उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए सत्र 2024-25 में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में शत-प्रतिशत परिणाम हासिल किया है। विद्यालय के प्राचार्य बी.एस.श्रीवास्तव ने बताया कि यह उपलब्धि छात्रों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के समर्पण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि विद्यालय ने हमेशा से ही छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया है। वाणिज्य संकाय के छात्र खुशदीप सिंह ने 91.2% अंक लाकर 12वीं में पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय में द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः प्रशंसा अग्रवाल एवं माही जीवनानी ने प्राप्त किया। 12वीं विज्ञान संकाय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः अक्षिता राय, आकाश दुबे एवं प्रियांशी चौबे ने प्राप्त किया। 10वीं में 95.8.% अंक लाकर प्रतीक झा ने पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 10वीं में द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः श्रेया ठाकुर एवं आयुषी सिंह ने प्राप्त किया।

Related Articles

Back to top button