अनूपपुर

योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुचाने हेतु मैदानी अमले को करें सक्रिय- विधायक

आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में प्राप्त हुए 250 आवेदन,15 दिन के अंदर होगा निराकरण-कलेक्टर

रिपोर्टर@देवानंद विश्‍वकर्मा

अनूपपुर। शासन द्वारा आमजनो के हितों को ध्यान में रखते हुए तत्परता से कार्य किए जा रहे हैं। योजनाओ के निर्माण एवं क्रियान्वयन में स्थानीय बातों को मद्देनजर रखते हुए प्रावधान रखे गए हैं। इन योजनाओं से समस्त पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु आवश्यक है कि सम्बंधित विभाग अपने मैदानी अमलों के माध्यम से योजनाओं एवं पात्रता सम्बंधी जानकारी आमजनो को प्रदान करें। पात्र जनो को आवेदन हेतु सहयोग करें। विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह जैतहरी जनपद के ग्राम खूँटाटोला में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर आपकी सरकार आपके द्वार में उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित कर रहे थे। विधायक ने इस दौरान उपस्थित जनो को बताया कि ग्रामीण आदिवासी भाइयों हेतु ट्यूबवेल अथवा कुएँ में मोटर हेतु विद्युत तार के लिए पैसे नहीं लगेंगे। यह सुविधा उन्हें निःशुल्क आदिमजाति कल्याण विभाग द्वारा दी जाएगी। इसके साथ ही आपने बताया कि देव स्थानो की बाउंड्री एवं शेड हेतु कमलनाथ सरकार द्वारा 40 करोड़ रुपए का आवंटन जनजातीय विभाग को किया गया है।
15 दिवस के अंदर होगा निराकृत
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने अवगत कराया कि शिविर लगने से पहले से क्षेत्र में विभागीय अधिकारियों को भ्रमण कर आवेदन प्राप्त कर समस्यायों के निराकरण के निर्देश दिए गए थे जिन पर कार्यवाही कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है ऐसे समस्त प्रकरण जिन पर आज कार्यवाही नही हो पायी है उन्हें 15 दिवस के अंदर निराकृत कर आवेदक को अवगत कराया जाएगा।
हितलाभों का किया गया वितरण
शिविर के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना, कृषि विभाग द्वारा परम्परागत कृषि योजना अंतर्गत उपकरणो का निःशुल्क प्रदाय, उद्यानिकी विभाग द्वारा टमाटर के बीजों का निःशुल्क वितरण राजस्व विभाग द्वारा ऋण पुस्तिका का वितरण एवं नया सवेरा योजना अंतर्गत अनुग्रह सहायता राशि का प्रदाय किया गया। इस दौरान पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, आजीविका, राजस्व विभाग, उद्यानिकी, मत्स्यपालन विभाग समेत 14 विभागों ने स्टॉल लगाकर आमजनो को योजनाओं की जानकारी दी एवं इच्छुक जनो से आवेदन प्राप्त किए। शिविर में पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा, समाजसेवी जय प्रकाश अग्रवाल, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारियों समेत ग्राम पंचायत जरियारी, कल्याणपुर, कुकरगोड़ा, बीड़, छातापटपर, चोलना ग्राम पंचायत अंतर्गत 22 ग्रामों के आमजन उपस्थित थे।
महिला जनप्रतिनिधियों को किया गया सम्मानित
महिला एवं पुरुष जीवन की गाड़ी के दो सशक्त पहिए हैं। ये दोनो ही जीवन के वह आवश्यक पहलू हैं जिनके बेहतर सामंजस्य एवं सहभागिता के बगैर समृद्ध एवं खुशहाल जीवन की कल्पना असम्भव है। विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह ने कहा बेटियों पर भी उतना ध्यान दें जितना बेटों पर ध्यान देते हैं, फिर देखें बेटियाँ कैसे आपका आपके परिवार का नाम रोशन करती हैं। हमारा यह परिवेश ऐसी अनेको प्रेरणादायक कहानियों से भरा है जहां महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। खूँटाटोला में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत आयोजित विशेष कार्यक्रम में शासकीय एवं आशासकीय स्कूल की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से नारी शक्ति के महत्व को बता सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया गया।
निःसंकोच करें सम्पर्क, होगी त्वरित कार्यवाही
इस दौरान कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने उपस्थित जनो से आह्वान किया कि बच्चों से नियमित रूप से संवाद करें बचपन में इन नौनिहालों की अज्ञानता का कतिपय लोगों द्वारा गलत लाभ लिया जा सकता है। इसलिए हर अभिभावक से अपेक्षित है कि वह अपने बच्चों लड़का हो या लड़की अवश्य दैनिक रूप से उनकी गतिविधियों के सम्बंध में चर्चा करें। इस दौरान आपने समस्या में ग्रसित होने पर तुरंत निदान हेतु आवश्यक सम्पर्कों की जानकारी दी। आपने बताया महिला संबंधी समस्या या अपराध पर महिला हेल्पलाइन नम्बर 1090, बच्चों से सम्बंधी समस्या एवं अपराध पर चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, शासकीय योजनाओं से लाभ अथवा कोई अन्य प्रशासकीय समस्या पर सीएम हेल्पलाइन 181, महिलाओं के गर्भवती होने पर ऐंबुलेंस सुविधा हेतु 108, पशुओं के उपचार हेतु संजीवनी हेल्पलाइन 1962 अन्य कोई आपराधिक समस्या पर डायल 100 का उपयोग कर आमजन प्रशासन तक अपनी समस्याएँ पहुँचा सकते हैं। आपने कहा उक्त शिकायतों एवं समस्याओं के त्वरित निदान हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं तथा नियमित रूप से की गयी कार्यवाही की समीक्षा भी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button