छत्तीसगढ़

महिलाओं एवं बेटियोें के साथ हो रही दरिंदगी के प्रति जताया विरोध

मनेन्द्रगढ़। अनूपपुर जिले के कोयलांचल क्षेत्र राजनगर क्षेत्र के झगराखाण्ड में संचालित विद्यालय बचपन प्ले स्कूल एवं एकैडमिक हाइड्स पब्लिक स्कूल को डायरेक्टर श्रीमती ज्योति ताम्रकार ने अपने देश में लगातार हो रही बलात्कार की घटनाओं एवं उसके बाद पीडितों को मौत के घाट उतारकर हैवानियत एवं दरिदंगी की पराकाष्ठा के विरोध में अपने दिल में छुपे हुए दर्द एवं गुस्से को साझा करते हुए कहा कि आखिर कब इस तरह की घटनाओं में लगाम लगेगी। हमारे भारत देश में बेटियों को देवी के रुप पूजा जाता है। उसी देश में इन देवी रुपी बेटियों को निर्दयता एवं हैवानियत के साथ कुचल दिया जाता है। अब तक पता नही कितनी निर्भया और प्रियंका जैसी बेटियां बलात्कार का शिकार होकर अपनी जान गवा चुकी है। शायद यह हमारे देश का कमजोर कानून ही है। कि इन हैवानों के हौसले आज भी बुंलद है मुझे तो लगता है कि इन दरिंदो एवं हैवानो को बीच चैराहे में बांधकर ऐसी कठोर सजा देनी चाहिए जिसे देखकर इन हैवानो की रुह कांप उठे। मै हमारे देश के प्रधानमंत्री से निवेदन करती हॅॅू कि वे देश के संविधान में संसोधन करवाकर ऐसा सख्त कानून पारित करवाएं जिससे कि इन बलात्कार करने वाले हैवानों की सजा के बारे मे सोचकर ही रुह कांप उठे। एवं इस तरह की घटनाओं में रोक लगा सकें।

Related Articles

Back to top button