छत्तीसगढ़

व्यंकटेश बने युकां के सूरजपुर सह प्रभारी, मिलेगी युवक कांग्रेस को मजबूती

मनेन्द्रगढ़। पूर्व न्यायाधीश युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव व्यंकटेश सिंह पर एक बार फिर संगठन ने भरोसा जताया है। युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी संतोष कुमार कोलकुंडा सह प्रभारी सुश्री एकता ठाकुर की अनुशंसा पर युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी ने व्यंकटेश सिंह को सूरजपुर जिले का युवक कांग्रेस सह प्रभारी नियुक्त किया है। पूर्व न्यायाधीश व्यंकटेश सूरजपुर जिले में युवक कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे। संगठन द्वारा नई जिम्मेदारी मिलने पर युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव ने संगठन का आभार जताते हुए कहा है कि संगठन द्वारा मिली नई जिम्मेदारी को पूरी लगन और ईमानदारी से निभाते हुए सूरजपुर में युवक कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेंगे। पूर्व न्यायाधीश व्यंकटेश ने कहा कि जिस आशा और उम्मीद के साथ संगठन ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है उस उम्मीदों पर मैं खरा उतरूंगा। सूरजपुर के युवाओं को युवक कांग्रेस की विचारधारा से अवगत कराने व अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को युवक कांग्रेस से जोड़ने का कार्य करेंगे। वही प्रदेश की कांग्रेस सरकार की योजनाओं को युवाओ के बीच पहुचाने का कार्य करेंगे। गौरतलब है कि व्यंकटेश पूर्व में न्यायाधीश के पद पर कार्यरत थे। न्यायाधीश पद से इस्तीफा देकर व्यंकटेश ने कांग्रेस की सक्रिय राजनीति का रुख किया। व्यंकटेश के कार्यो को देखते हुए उन्हें युवक कांग्रेस में प्रदेश सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।

Related Articles

Back to top button