छत्तीसगढ़

गांधी जयंती पर स्कूल की छात्राओं ने निकाली स्वच्छता रैली

(भानू प्रताप साहू)
बलौदाबाजार/कसडोल। भारत के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर 2 अक्टूबर को पूरे भारतवर्ष में जयंती मनाया जाता है। वही इस दिन को कुछ जगहों पर विश्व अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। तथा आज के दिन स्वच्छता दिवस के रूप में भी गांधी जी को याद किया जाता है। देशभर में आज के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर मिनीमाता कन्या शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय उच्च प्राथमिक अंग्रेजी माध्यम स्कूल कसडोल में स्वच्छता रैली निकाली गई। जिसमें छात्राओं को 3-3 के पंक्तियों मैं छोटे-छोटे बोर्ड हाथ मे पकड़ाए, स्वच्छता नारा ‘जस्ट सेय नो टू प्लास्टिक बैग्स, ‘सेव अर्थ सेव लाईफ’ का नारा लगाते हुये नगर के मुख्यमार्गों पर रैली निकाला गया। इस दौरान स्कूल प्राचार्य व समस्त शिक्षकगण बच्चों के साथ रैली में शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button