Breaking News

*आईटीआई प्रशिक्षिओ का भुगतान 1 से 10 तारीख तक किया जाए -कौशलाधीष द्विवेदी*

*आईटीआई प्रशिक्षिओ का भुगतान 1 से 10 तारीख तक किया जाए -कौशलाधीष द्विवेदी*
संतोष चौरसिया
कोयला मजदूर सभा एच एम एस के जमुना कोतमा क्षेत्र के क्षेत्रीय वेलफेयर बोर्ड सदस्य कौशल आशीष द्विवेदी ने मुख्य कार्मिक प्रबंधक जमुना कोतमा क्षेत्र को पत्र लिखकर मांग किया है कि जमुना कोतमा क्षेत्र की आईटीआई में अप्रेंटिस का स्टॉपेड जो माह के 20 से 25 तारीख तक बनता है उन प्रशिक्षुओ जो स्टाइपेंड रुपए 77सौ मिलता है वह पैसा आज दिनांक 18 अगस्त 2020 तक उनके खाते में नहीं डाला गया है जिससे प्रशिक्षु पैसे के लिए मोहताज हैं अंततः एचएमएस संगठन आपसे मांग करता है कि इनके भी भुगतान का कोई समय निर्धारित कर दिनांक 1 से 10 तारीख तक प्रतिमाह स्टाइपेंड डलवाने की समुचित व्यवस्था की जाए साथ ही स्कॉलरशिप पर्ची दिया जाए

Related Articles

Back to top button