Breaking News

17 वर्षों से फरार कुख्यात अपराधी को भालूमाडॉ पुलिस ने उत्तर प्रदेश से पकड़ा अनेक अपराधों में रहा मुख्य आरोपी

17 वर्षों से फरार कुख्यात अपराधी को भालूमाडॉ पुलिस ने उत्तर प्रदेश से पकड़ा अनेक अपराधों में रहा मुख्य आरोपी
एसआई विवेक द्विवेदी के भालूमाडॉ में पदस्थ होते ही अपराधियों की धरपकड़ हुई तेज
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा भालूमाडा पुलिस ने 17 वर्षो से फरार स्थाई वारंटी अशोक पासी पिता बचा ली पासी को उत्तर प्रदेश के लखनऊ से गिरफ्तार कर भालूमाडॉ थाने में लाने में सफल हुई है और यह सफलता हासिल हुई है भालूमाडॉ में नवनियुक्त पदस्थ एसआई विवेक द्विवेदी व उनकी टीम के कड़ी मेहनत व सूझबूझ से
कुख्यात अपराधी अशोक पासी पिता बचाली पासी अमन चौक भालूमाडॉ में जिसका निवास था जबकि मूल निवासी ग्राम बिहार थाना बिघर जिला उन्नाव उत्तर प्रदेश का रहने वाला था अशोक पासी के पिता बचाली पासी इस कोयलांचल क्षेत्र के एसीसी के जमाने के जाने वाले ठेकेदार व संभ्रांत लोगों में गिने जाते थे लेकिन अशोक पासी जैसे-जैसे बडॉ हुआ अपराध की दुनिया में उसने कदम रखना चालू किया और थाना भालूमाडा़ क्षेत्र में वर्ष 2000 से लेकर 2010 तक अशोक पासी आतंक का नाम रहा जिस पर मारपीट लूटपाट हत्या जैसे अनेक संगीन अपराध दर्ज हैं अशोक पासी पर पुलिस द्वारा लगातार कानूनी शिकंजा कसने पर वह यहां से फरार होकर बाहर चला गया जिसके बाद से लगातार उसकी तलाश जारी रही लेकिन अशोक पासी की कोई खबर तक पुलिस को नहीं मिल सकी थी।
अनूपपुर जिले में विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर अनूपपुर जिले में नवनियुक्त पुलिस कप्तान के आने के बाद से स्थाई वारंटीओं अपराधियों की गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए जाने के बाद पुलिस हरकत में आई और अपराधियों की पतासाजी तलाश कर उन्हें गिरफ्तार किया भी गया लेकिन अशोक पासी जैसे 17 वर्षो से फरार अपराधी कि कहीं कोई सुराग नहीं मिल पा रही थी जिस पर अनूपपुर पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में कोतमा एसडीओपी एवं थाना प्रभारी आरएन आर्मो के निर्देशन में अशोक पासी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई जिसका नेतृत्व थाने में पदस्थ एसआई विवेक द्विवेदी को सौंपी गई जिनके सहयोग के लिए सहायक उपनिरीक्षक सलीम खान एवं आरक्षक मनोज नामदेव को रखा गया अशोक पासी की तलाश के लिए एसआई विवेक द्विवेदी द्वारा उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल की गई हालांकि उसके परिवार के लोग आज भी भालूमाडॉ में निवास रत है जहां मुखबिर की सूचना पर अशोक पासी के बारे में जानकारी हासिल की जाती रही और दो-तीन दिन पूर्व ही खबर लगी कि अशोक पासी लखनऊ में है जिस पर एसआई विवेक द्विवेदी ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुए तत्काल लखनऊ उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुए और उनकी सूझबूझ व मुखबिर से मिली जानकारी पर उन्होंने लखनऊ के पास ही निन शैली से अशोक पासी को गिरफ्तार किए।
पुलिस ने बताया कि अशोक पासी पर भालूमाडॉ थाना सहित बिजुरी थाना क्षेत्र में भी लूटपाट व आपराधिक मामले दर्ज है बिजरी थाने से भी वह फरार आरोपी है अशोक पासी पर थाना भालूमाडॉ में स्थाई वारंट प्रकरण क्रमांक। 2/03, 2364/06 – 1318/07 — 28/10 जिसमें विभिन्न धारा 451, 294 ,323 506 आईपीसी 147(48) 149 ,302 327, 3(2-5) एससी एसटी एक्ट 323 ,324 34 आईपीसी तथा क्रमांक 13 18 अपराध क्रमांक 216/07 धारा 457 380 आईपीसी 3(2-5)लोक०स०नि० अधि०। के गंभीर अपराध दर्ज हैं।
आरोपी अशोक पासी को भालूमाड़ा थाना लाने के बाद उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
अशोक पासी जैसे कुख्यात अपराधी को पकड़ने में एसआई विवेक द्विवेदी उनकी टीम में सहायक उपनिरीक्षक सलीम खान और आरक्षक मनोज नामदेव की सराहनीय भूमिका रही अनूपपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी को पकड़े जाने पर 2 हजार रुपए की इनाम की घोषणा की गई थी

Related Articles

Back to top button