*दिनदहाड़े महिला के गले से चेन लूटा*
संतोष चौरसिया

जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी भालूमाडां थाना अंतर्गत जमुना कॉलरी में दिनदहाड़े जेईएम हायर सेकेंडरी स्कूल मे पढ़ाने वाली शिक्षिका के साथ वर्कर्स क्लब जमुना कॉलरी के पास अज्ञात लुटेरों ने उनके गले से सोने चैन की लूट कर फरार हो गए शिक्षिका के मुताबिक लुटेरे मोटरसाइकिल से थे जो काली कलर की मोटरसाइकिल और काले कलर का कपड़ा पहने हुए थे दिन के 12 बजे अचानक पीछे से आए और शिक्षिका के गले है सोने की चैन खींच कर फरार हो गए थाना भालूमाड़ा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई धारा 392 कायम कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है उक्त घटना से लोगों में डर का माहौल व्याप्त है