Breaking News

*प्रगट भई देवी ज्वाला मां डॉक्यूमेंट्री का बिसाहूलाल सिंह ने किया विमोचन*

*प्रगट भई देवी ज्वाला मां डॉक्यूमेंट्री का बिसाहूलाल सिंह ने किया विमोचन*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा केशवाही के सुंदर नगरी माता धूमावती मरखी दाई की पावन धरा में माननीय श्री बिसाहूलाल सिंह खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री के द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अनु मिश्रा के गाए गीत कि चारों तरफ घूम रही
जिला अनूपपुर जमुना कोतमा क्षेत्र के मसहूर देवी गीत गायक अन्नू मिश्रा जो एक छोटे से गांव पसान में जन्म हुआ है जिनके कला की प्रशंसा आज कई राज्यों में विख्यात हुआ है उन्हीं के कलम से लिखी गई एक डकोमेनटरी फिल्म प्रगट भई देवी ज्वाला माँ जो जिला उमारिया ग्राम उचेहरा वाली मा ज्वाला माई की है। जिसे शुन्दरानी फिल्म इन्डिया रायपुर छत्तीसगढ़ ने प्रकाशित किया है उसी डकोमेनटरी फिल्म को बिमोचन करने के लिए मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री माननीय श्री बिसाहूलाल सिंह जी को सादर अमन्त्रित करता किया गया कि सर आए और अपना स्नेह प्यार हमारे अन्नू मिश्रा को दे प्रगट भई ज्वाला मां की डॉक्यूमेंट्री का इसी दौरान कैबिनेट मंत्री विशाहू लाल सिंह द्वारा विमोचन किया गया इस दौरान सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ज्ञात हो कि इसके पूर्व में भी अंनु मिश्रा के कई एल्बम मार्केट में आ चुके हैं जिसमें आल्हा तर्ज पर गीत भोजपुरी गीत छत्तीसगढ़ी फिल्मी गीत आदि ने पहले ही अपना डंका बजा दिया है इनकी प्रकट भई देवी ज्वाला मां की डॉक्यूमेंट्री की सफलता की समस्त उनके चाहने वालों ने किया है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है

Related Articles

Back to top button