Breaking News

*भालूमाडा़ में जुआपुनः  प्रारंभ*

*भालूमाडा़ में जुआपुनः  प्रारंभ*

*बिलाल आशु मुर्शीद की तिकड़ी दे रही अंजाम*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी भालूमाडा थाना अंतर्गत इन दिनों जुआरियों की फौज ने डेरा डाल रखा है बताया जा रहा है कि दिन रात मिलाकर के जुए का संचालन बिलाल, आशु और मुर्शीद के नेतृत्व में धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा है
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलाल और आशु मुर्शीद भालूमाडा में दिनभर जुआरी जमे रहते है वही फड का संचालन भालूमाडा़ पसान आसपास के जंगलों में खुलेआम दिलेरी के साथ शाम 7 बजे से 11 बजे तक संचालित हो रहा है ऐसा नहीं है कि जिम्मेदारो को इस बात की जानकारी नहीं है सबको बराबर खबर है लेकिन राजनीतिक आकाओं ओर मोटी मासिक कमाई के चक्कर की वजह से कोई हाथ नहीं डाल रहा है हां इतना जरूर है कि इस जुए के के फड में विशेषकर कालरी कर्मचारी अपना सब कुछ हारकर भुखमरी के कगार पर आ गया है और कई घर तो अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर चुके हैं जो किसी से छिपा नहीं है क्षेत्र की जनता ने संबंधित विभाग से मांग किया है कि जुए के पेड़ पर छापामार कार्यवाही कर इसे बंद कराने का कष्ट किया जाए जिससे कि इस जुआ रूपी कोड से आम आदमी बच सके
*इनका कहना है*
मैं अभी 2 दिन पहले अपने गांव सीधी आ गया हूं लौटकर आता हूं तो जुआ खिलाने वालों को तत्काल पकड़ा जाएगा अवैध काम किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा
कमलेश सिंह चौहान
बीट प्रभारी भालूमाडा़
*इनका कहना है*
अगर भालूमाडा़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जुआ हो रहा है तो उसकी सूचना उपलब्ध कराइए हम तत्काल छापा मारकर उन्हें पकड़ कर कानूनी कार्यवाही करेंगे
रामनाथ आर्मो थाना प्रभारी भालूमाडा़

Related Articles

Back to top button