अनूपपुर

शीघ्र शुरू होगा मजार में सीढ़ी का निर्माण,

पुष्पेंद्र ने निभाया अपना वादा पिता ने आकर कमेटी को सौंपी निर्माण कार्य के लिए एक लाख रुपए की सहयोग राशि

रिपोर्टर संजीत सोनवानी

धनपुरी। कौमी एकता की मिसाल बन चुकी आस्ताना हजरत बाबा गुल मोहम्मद शाह की मजार में शीघ्र सीढ़ी निर्माण का कार्य शुरू होने वाला है ज्ञात हो कि अमेरिका में रहने वाले इंजीनियर पुष्पेंद्र तिवारी ने आस्ताना हजरत बाबा गुल मोहम्मद शाह की मजार में सीढ़ी निर्माण के लिए एक लाख रुपए देने का वादा किया था और इस वादे को उन्होंने गत दिवस पूरा कर दिया पुष्पेंद्र तिवारी वर्तमान समय में अमेरिका के ऑस्टिन शहर में रहकर नौकरी करते हैं लेकिन मूलतः वह ग्राम देवहरा जिला अनूपपुर के पुश्तैनी निवासी है गत दिवस उनके पिता उदयशंकर तिवारी ने आस्ताना हजरत बाबा गुल मोहम्मद शाह की मजार पहुंचकर कमेटी को सीढ़ी निर्माण के लिए एक लाख रुपए प्रदान किए।
शीघ्र शुभारंभ होगा सीढ़ी निर्माण
गत दिवस आस्ताना हजरत बाबा गुल मोहम्मद शाह की मजार पर गौस पाक का लंगर आयोजित किया गया था इस कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार सनत शर्मा वरिष्ठ समाजसेवी उदयशंकर तिवारी थाना प्रभारी धनपुरी रतनांबर शुक्ला उप निरीक्षक सुंदरलाल तिवारी वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश तिवारी भाजपा नेत्री माधुरी राकेश तिवारी एवं भाजपा मंडल धनपुरी के महामंत्री रवि सिंह कश्यप प्रमुख रूप से मंचासीन रहे गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में इंजीनियर पुष्पेंद्र तिवारी के पिता उदयशंकर तिवारी ने आस्ताना हजरत बाबा गुल मोहम्मद शाह कमेटी के प्रमुख व्यवस्थापक पत्रकार रज्जाक अली के हाथों में एक लाख रुपए नगद सौंपे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी उदयशंकर तिवारी ने कहा कि आस्ताना हजरत बाबा गुल मोहम्मद शाह की मजार कौमी एकता की मिसाल है यहां हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी आपस में भाई भाई है मेरे लिए यह अत्यंत गर्व एवं सम्मान का विषय है कि आज मेरे बेटे पुष्पेंद्र की वजह से मुझे आप लोगों से जो सम्मान और प्यार मोहब्बत मिला है उसे मैं पूरी जिंदगी याद रखूंगा आस्ताना हजरत बाबा गुल मोहम्मद शाह की मजार हमेशा से लोगों की खाली झोलियां खुशियों से भरती आई है अपनी पिछली जिंदगी का किस्सा सुनाते हुए उन्होंने बताया कि वर्ष 1977 में मेरी धर्मपत्नी की आंखों में खराबी आ गई थी डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए थे तब मैं निराश होकर यही आया था और बाबा ने मेरी मुराद पूरी करते हुए मेरी धर्मपत्नी की आंखों को बिल्कुल ठीक कर दिया था समाज को बांटने के लिए लोग तरह-तरह की साजिश करते हैं षड्यंत्र करते हैं लेकिन हम सभी लोगों को आपस में मिलजुल कर भाईचारे के साथ रहना है। कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी के लिए यह सौभाग्य की बात है कि आस्ताना हजरत बाबा गुल मोहम्मद शाह की मजार हमारे क्षेत्र में स्थित है उनकी कृपा हम सभी लोगों के ऊपर सदैव बनी रहती है कुछ माह पहले मेरी तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी लेकिन आज बाबा की कृपा से मैं पूरी तरह स्वस्थ उनके दरबार में हाजिर हूं उनकी इस कृपा का मै जीवन ऋणी रहूंगा। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से अमेरिका में रहने वाले पुष्पेंद्र तिवारी ने कौमी एकता की मिसाल पेश करते हुए सीढ़ी निर्माण के लिए सहयोग किया है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम होगी हमारे देश में आज भी लोग समाज सेवा की कार्यों से अन्य सभी लोगों को प्रेरणा देने का काम ईमानदारी से करते हैं पुष्पेंद्र तिवारी तो सात समुंदर पार रहने के बाद भी समय-समय पर समाज सेवा के कार्यों से लोगों के दिल जीतने का काम करते रहते हैं। आस्थान हजरत बाबा गुल मोहम्मद शाह कमेटी के प्रमुख पत्रकार रज्जाक अली ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा की मजार में दूर-दूर से लोग आते हैं लेकिन सीढ़ी ना होने की वजह से ऊपर आने में बुजुर्गों बच्चों महिलाओं को काफी परेशानी होती थी लेकिन अमेरिका में रहने वाले पुष्पेंद्र तिवारी ने सीढ़ी निर्माण के लिए एक लाख रुपयों का सहयोग प्रदान किया है जिसके बाद अब बहुत ही जल्द यहां सीढ़ी निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा मैं कमेटी की ओर से उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजने लगा पूरा परिसर
आस्थान हजरत बाबा गुल मोहम्मद शाह की मजार पर सीढ़ी निर्माण के लिए जब अमेरिका में रहने वाले इंजीनियर पुष्पेंद्र तिवारी के पिता उदयशंकर तिवारी ने एक लाख रुपयों की सहयोग राशि कमेटी के प्रमुख पत्रकार रज्जाक अली के हाथों में सौंपी तो उपस्थित सभी लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इस पल कों यादगार बनाया उपस्थित सभी लोगों ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि सीढ़ी निर्माण हो जाने के बाद श्रद्धालुओं को मजार तक पहुंचने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी सीढ़ी निर्माण के लिए सहयोग करने वाले पुष्पेंद्र तिवारी को हम सभी दिल से दुआ देते हैं कार्यक्रम में कमेटी के प्रमुख मुजावर ज्ञानचंद सदर मोहम्मद अतहर मोहम्मद शमीम (रज्जू भाई जान) बाला लोधी पवन मिश्रा अरविंद रजक अंगद कचेर नदीम खान पवन महतो रिफत अली इमरान खान अरशद खान परवेज खान मोहम्मद इरफान मोहम्मद अकबर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close