Breaking News

एच एम एस ने दिया प्रिया चौरसिया को बधाई मेडिकल कॉलेज में दाखिला से क्षेत्र हुआ गौरवान्वित

एच एम एस ने दिया प्रिया चौरसिया को बधाई
मेडिकल कॉलेज में दाखिला से क्षेत्र हुआ गौरवान्वित

अनूपपुर जिला के वरिष्ठ पत्रकार संतोष चौरसिया की सुपुत्री और जमुना कोतमा क्षेत्र की बेटी कुमारी प्रिया चौरसिया का चयन नीट परीक्षा के द्वारा देश भर के 16 लाख प्रतियोगियों में 618 अंक प्राप्त कर आल इंडिया में 12335 रैंक के साथ शासकीय मेडिकल कॉलेज में चयन होने से कोयला मजदूर सभा (एच एम एस) के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि बेटी प्रिया चौरासिया ने जिला और क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है हम सबकी शुभकामनाये प्रिया के उज्ज्वल भविष्य के लिए है उनके साथ है, जिनके कारण आज पूरा क्षेत्र गौरवान्वित है कोयला मजदूर सभा /एच एम एस के समस्त पदाधिकारियों ने बेटी प्रिया की इस उपलब्धि पर बधाई दिया है। क्षेत्र के महामंत्री विक्रम प्रसाद, वेलफेयर कमेटी के सदस्य कौशलाधीश द्विवेदी, लक्ष्मीकांत तिवारी और क्षेत्रीय सुरक्षा समिति के सदस्य चिंतामणि सेन, अक्षय कुमार तिवारी ओम प्रकाश के साथ समस्त इकाई के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ सभी सदस्यों ने प्रिया चौरसिया को कोटिशः बधाई और शुभकामनाये दिया

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button