अनूपपुर

क्षेत्र में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्टर समर बहादुर सिंह

राजनगर। जिले के अंतिम छोर पर स्थित राजनगर कोयलांचल जो काफी शांत प्रिय क्षेत्र माना जाता है किंतु वर्तमान में स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता के कारण क्षेत्र में जुआ, सट्टा, कबाड़, अवैध शराब की बिक्री जैसे अपराधिक कृति क्षेत्र में बढ़ते जा रहे हैं जिससे अपराधियों के हौसले काफी बुलंद है तो क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको संज्ञान में लेते हुए भारतीय जनता पार्टी मंडल राजनगर द्वारा मंडल अध्यक्ष राजेश कलसा के नेतृत्व में भाजपा मंडल राजनगर का प्रतिनिधि दल थाना प्रभारी रामनगर से मिलकर एक आवेदन दीया आवेदन में कहा गया है कि रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजनगर कोयलांचल सहित आसपास के गांव में जहां इस समय चोरी की घटनाएं बढ़ रही है तो अवैध पैकारी, कच्ची शराब बनाना एवं बेचना जुआ, कबाड़, कोयले की चोरी अवैध रेत का उत्खनन अपराध क्षेत्र में तेज गति से अपना पैर पसार रहे हैं। जिससे क्षेत्र के शांतिप्रिय लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। जिसको देखते हुए सप्ताह भर के अंदर समस्त अवैध कार्यों को बंद कराया जाए एवं अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। भाजपा के प्रतिनिधि दल ने थाना प्रभारी को अवगत कराया कि थाने के कुछ स्टाफ अपराधियों से मिलकर पुलिस की बजाए अपराधियों को संरक्षण देने का कार्य कर रहे हैं जिससे क्षेत्र की शांति व्यवस्था में खलल पैदा हो रही है ऐसे कर्मचारियों की भी जांच कर उनके ऊपर ही कार्यवाही की जाए। भाजपा मंडल के प्रतिनिधियों को थाना प्रभारी इस बात का आश्वासन दिया कि आवेदन में दिए गए समस्त बिंदुओं को संज्ञान में लेते हुए हर संभव अपराध पर अंकुश लगाने का कार्य किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button