अनूपपुर

मकान व सेफ्टी टैंक निर्माण कार्य की मजदूरी  के लिए आवेदक ने जनसुनवाई में दिया आवेदन

रिपोर्टर@देवानंद विश्‍वकर्मा

अनूपपुर। सुशासन आमजनो के प्रशासन से निर्बाध संपर्क से प्रारम्भ होता है। आमजनो की समस्याओं को समझना, उन्हें दूर करना, शासन द्वारा प्रदत्त सेवाओं का समय से प्रदाय यही प्रशासन का कर्तव्य है लक्ष्य है। इन्हीं भावनाओं को मूर्त रूप देने का कार्य कर रही है जनसुनवाई। साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में मंगलवार को अपर कलेक्टर बी.डी. सिंह ने लोगों की समस्याओं को सुनकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को यथोचित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में वेंकटनगर के गंगा प्रसाद सोनी ने प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) स्वीकृत कराने, ग्राम दुलहरा के नत्थू लाल साहू ने दिलीप पटेल से मकान निर्माण कार्य व सेफ्टी टैंक निर्माण कार्य की मजदूरी दिलाए जाने, अनूपपुर वार्ड नं. 10 के भीमसेन राठौर ने कब्जे की भूमि पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा करने, अनूपपुर के शशांक गुप्ता ने मुख्यमंत्री कृषक योजना अंतर्गत अनुदान दिलाए जाने, वार्ड नं. 13 के शिवप्रसाद मिश्रा ने शा. बालक उ.मा.वि. अनूपपुर द्वारा पट्टे की भूमि पर जबरन बाउण्ड्रीवाल किए जाने, ग्राम मौहरी के ललन पटेल ने ग्राम पंचायत परसवार के सचिव से पानी की राशि दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button