डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पौधा रोपड़
रिपोर्टर संजीत सोनवानी

अमलाई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने 23 जून 2021 को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया गया। और कार्यकर्ताओं के माध्यम से जन जागरुकता अभियान एवं सामाजिक कार्यक्रमों में रुचि को लेकर जिले के प्रत्येक मंडलों में अलग-अलग कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की गई और इसी को लेकर संगठनात्मक कार्यक्रम का आयोजन भाजपा धनपुरी मंडल अंतर्गत अलग-अलग कार्यक्रमों के प्रभारियों के द्वारा अपने मंडल क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किए जाने सुनिश्चित किए गए हैं इसी कार्यक्रम में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर पौधा रोपड़ कार्यक्रम किया गया भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, मण्डल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र केवलानी, मंडल के महामंत्री रवि सिंह कश्यप, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शक्ति शुक्ला, विश्वदीपक द्विवेदी, सिद्धार्थ कुशवाहा, संजीत सोनवानी, शाहिद भाई तथा अन्य लोग उपस्थित थे। सोषल मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण स्तर और जलवायु परिवर्तन के कारण पर्यावरण को होने वाले खतरे के बारे में जागरूकता फैलाना है। जो पर्यावरण में सकारात्मक बदलाव को प्रेरित करने के लिए एक वैश्विक मंच प्रदान करता है। अगर हम अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे। तो उसके प्रभाव से शारीरिक बौद्धिक और मानसिक विकास होगा। इसी के तहत् धनपुरी के 2, 3, 15 बूथों में डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के पुण्य तिथि के अवसर पर बलिदान दिवस और वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।