छत्तीसगढ़

सीए की परीक्षा में शिवांक को मिली सफलता

मनेन्द्रगढ़। नगर के प्रतिष्ठित कांग्रेसी नेता स्व. रतन चंद्र शास्त्री के सपनो को पिता कमलेश जैन माता अर्चना जैन की प्रेरणा-मार्गदर्शन से चार्टेड एकाउंटेंट की अंतिम परीक्षा में शिवांक जैन उत्तीर्ण होकर मनेन्द्रगढ़ का नाम गौरवान्वित किया। शिवांक जैन ने मनेन्द्रगढ़ की विजय इंग्लिश माध्यम हायर सेकंडरी स्कूल से 12th तक शिक्षा प्राप्त की ओर जबलपुर से इंस्टीटूट ऑफ चार्टेड अकॉउंटेन्ट की काउचिंग की। 1 फरवरी को उन्होंने अपनी अंतिम में 400 में से 254 अंक अर्जित कर चार्टेड अकॉउंटेन्ट की परीक्षा उत्तीर्ण की। शिवांक जैन ने इस सफलता पर अपने माता-पिता के अतिरिक्त अपने गुरुओं ओर मित्रो के सहयोग का धन्यवाद किया और कहा कि व्यक्ति अगर लक्ष्य बनाकर चले तो सफलता अवश्य मिलती है। मैंने अपने लक्ष्य को पाया है और मुझे आपार हर्ष हो रहा है।

Related Articles

Back to top button