छत्तीसगढ़

आल इंडिया लीनेस क्लब मनेंद्रगढ़ द्वारा मनाया गया दिपावली मिलन

निर्धन बच्चों में फुलझड़ी और मिठाई का हुआ वितरण

मनेंद्रगढ़। आल इंडिया लीनेस क्लब मनेंद्रगढ़ समर्पण द्वारा होटल हसदेव इन में दीपावली मिलन का कार्यक्रम उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर लिनेस अध्यक्ष पम्मी अरोड़ा ने दीपावली एवं छठ पर्व की बधाई देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में त्योहारों का अपना अलग ही महत्व होता है,यह हमारे संस्कारों में रचे बसे हैं और हमारी आस्था एवं धर्म के प्रतीक है। विदित हो कि इससे पूर्व नगर पालिका द्वारा संचालित संस्था से इको फ्रेंडली गोबर के दिए क्लब सदस्यों द्वारा भारी संख्या में खरीद कर अपना उल्लेखनीय योगदान दिया गया, साथ ही क्लब सदस्यों द्वारा निर्धन बच्चों को फुलझड़ी और मिठाई का वितरण भी किया गया। संपूर्ण राष्ट्र की मंगल कामना के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। अध्यक्ष ने यह भी बताया कि निजात कार्यक्रम के तहत लोगों को नशे से मुक्त कराने के लिए लीनेस क्लब द्वारा जन जागरण का अभियान जारी रहेगा। कार्यक्रम में क्लब की अर्चना जायसवाल, अनीता फरमानिया, कमलेश अरोड़ा, बेबी मखीजा, प्रतिभा अग्रवाल, मधु जैन, मीरा गुप्ता, ज्योति मजूमदार, प्रीति जायसवाल, बिंदु सिंह, कविता सेठी, इंदिरा सेंगर, बबीता अग्रवाल, श्वेता पोद्दार, ज्योति अग्रवाल, मधु गायकवाड, इंदु सैनी, शगुफ्ता बक्श, दविंदर कौर, रजनी अग्रवाल, सिमरन अरोड़ा आदि सदस्यों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button