पिता की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, 24 घण्टे में खडगवां पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

मनेन्द्रगढ। कलयुगी बेटे ने पीट पीट कर अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया हालांकि उसने पुलिस को गुमराह करते हुए पिता की मौत का कारण ज्यादा शराब पीने का बताया लेकिन खड़गंवा पुलिस की सक्रियता से आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब नही हो सका। घटना की जानकारी देते हुये थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मनोज सिंह पिता अधीन सिंह गोंड सा. कोटेया माझापारा थाना खडगवां के द्वारा अपने पिता मृतक अधीन सिंह को 09 मार्च को रात्री में शराब पीकर सो जाने व सुबह नहीं उठने मृत हो जाने के संबंध में 10 मार्च को सुबह थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्रमोहन सिंह अति. पु. अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी.पी.सिंह द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर थाना प्रभारी विजय सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये हत्या के आरोपी को पकड़ने के लिये टीम का गठन किया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग कमांक 23/21 धारा 174 जावफौ. कायम कर जांच कार्यवाही की गई। जांच के दौरान देखा गया कि मृतक के सिर और कनपटी के पास चोट के निशान थे। पूंछतांछ में मृतक की पत्नी एवं लडकी ने बताया कि मनोज कुमार के द्वारा अपने पिता को मूसर एवं खटिया के पाया से मारपीट किया गया था जिसके कारण उसकी मौत हुई है। आरोपी मनोज कुमार को पकडकर जब कड़ाई से पूंछतंाछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। अपने बयान में मनोज ने बताया कि उसके पिता ने उसका मोबाईल तोड़ दिया था जिससे नाराज होकर इसने मूसर एवं खटिया के पाया से कनपटी के पास मारकर हत्या कर दिया है एवं साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से थाने जाकर गलत रिपोर्ट दर्ज कराया। अप. क. 85/21 धारा 302,201, का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और रिपोर्ट के कुछ ही घंटे बाद हत्या के आरोप को गिरफ्तार कर लिया गया।




