छत्तीसगढ़

लाखों रुपयों की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, जप्त शराब की कीमत लगभग 6 लाख,मनेन्द्रगढ़ और पटना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

कोरिया। 17 मार्च की रात दूसरे प्रान्त से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 50 पेटी शराब को जप्त किया है जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को काफी मात्रा मे अवैध अंग्रेजी शराब छत्तीसगढ़ राज्य आने की सूचना प्राप्त हुई थी। उक्त सूचना पर कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक कोरिया चन्द्रमोहन सिंह, उप पुलिस अधीक्षक धीरेन्द्र कुमार पटेल के दिशा निर्देश पर थाना पटना एवं थाना मनेन्द्रगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम संभावित स्थानों की नाकेबंदी पर तैनात थी। देर रात 1 बजे मुखबीर की सूचना पर पुलिस थाना पटना क्षेत्रान्तर्गत भैयाथान रोड पर ग्राम टेंगनी चौक पर ट्रक क्रमांकUP 14–HT-1831 जिसमे खाली कैरेट लोड था को पुलिस ने रोककर वाहन की तलाशी ली। वाहन की तलाशी के दौरान उक्त ट्रक मे खाली कैरेट के नीचे छिपाकर रखी गई 50 पेटी हरियाणा प्रान्त की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिसमे 47 कार्टून की पेटी में कुल 564 बोतल इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब, तथा 03 कार्टून की पेटी मे कुल 36 बोतल मेक्डावेल अंग्रेजी शराब, प्रत्येक बोतल मे 750 एम.एल. अंग्रेजी शराब भरी हुई सीलबंद ओन्ली सेल इन हरियाणा लिखा हुआ है। कुल शराब की मात्रा 450 लीटर है जिसकी अनुमानित कीमत 6,00,000 रुपए है को पुलिस ने बरामद किया। वाहन चालक सफदरुल आजम आजाद पिता अमीरुल हसन जाति अंसारी उम्र 39 वर्ष स्थाई पता ग्राम अरहौरिया फुलवरिया चौक, पोस्ट बनूराज थाना मोतीपुर, जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) को उक्त शराब के परिवहन के संबंध मे वैध अनुज्ञप्ति प्रस्तुत करने नोटिस देने पर नही होना बताया। अभियुक्त का कृत्य छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2). 49 (क) के तहत अपराध होने से बरामद शराब तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त ट्रक को पुलिस ने जप्त किया तथा अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़ उप निरीक्षक सचिन सिंह, थाना प्रभारी पटना उप निरीक्षक सौरभ द्विवेदी, स. उ. नि. लवांग सिंह, स. उ. नि. कमलेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक नवीन दत्त तिवारी, थाना पटना से आरक्षक गोपाल यादव, अम्बुज सिंह, समीर राय, अशोक राजपूत, राम सिंह तथा थाना मनेन्द्रगढ़ से आरक्षक इश्तेयाक खान का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button