अनूपपुर। कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम में समाज की सक्रिय भागीदारी रखने के उद्देश्य से चलाए जा रहे मैं कोरोना वाॅलेन्टियर अभियान से अपने मैदानी अमले को जोड़ने के कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने 04 श्रेणियों की निर्धारित उप श्रेणियों में दिए गए लिंक http://mapit.gov.in/covid-19/login.aspx एवं 181 के माध्यम से फोन करके मैदानी अमले का पंजीकरण करवाने को कहा है। कलेक्टर ने पंजीयन उपरांत लोगों की सूची नाम एवं मोबाइल नम्बर सहित जिला समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद कक्ष क्रमांक 93 कलेक्ट्रेट परिसर अनूपपुर (मो. नं. 9425823065, ईमेल आईडी. dcjapanu@mp.gov.in, anu.dcjap@gmail.com) को उपलब्ध कराने को कार्यालय प्रमुखों से कहा है।