वरदान फाउंडेशन व गूँज संस्था द्वारा किया गया मास्क वितरणःअन्य जानकारियां भी की साझा

डोला/रामनगर। संस्था वरदान फाउंडेशन के द्वारा कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए गूँज समाज कल्याण समिति सचिव सुनीता सिंह ने क्षेत्रीय लोंगो को कोविड को लेकर जागरूक किया व मास्क बाटा। जागरूकता की कड़ी को बढ़ाते हुए वरदान फाउडेशन के जिला कार्यवाहक कैलाश अहिरवार ने क्षेत्रीय लोंगो को जागो और जगाओ यातायात नियम अपनाओ मुहिम के अंर्तग्रत आमलोगों को सडक दुर्घटनाओ मे दुर्घनाग्रस्त व्यक्तियो को सहायता प्रदान के लिए प्रेरित किया। साथ ही कोविड 19 में किस प्रकार की सावधानी बरतें उसके बारे में भी जानकारी दी गई।
हम खुद को कैसे सुरक्षित रखें?
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, कोरोना वायरस से खुद को सुरक्षित रखने का सबसे बेसिक और महत्वपूर्ण उपाय है कि हमें साफ-सफाई का ध्यान रखना सबसे जरूरी है साथ ही समय-समय पर साबुन से हाथ धोएं या आप चाहें तो एक अल्कोहॉल बेस्ड सैनेटाइजर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सैनेटाइजर को हाथों पर अच्छी तरह लगाएं इससे अगर आप के हाथ पर वायरस मौजूद हुआ भी तो समाप्त हो जाएगा भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से पहले मास्क का उपयोग जरूर करें। वरदान फाउंडेशन द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु समस्त जिलों में कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। साथ ही बेरोजगारी के ग्राफ को कम किया जा सके इसके लिए भी संस्थान प्रयासरत है।