अनूपपुर

कोरोना से जीत कर लौटे बीपी सुगर की बीमारी से हैं पीड़ित फिर भी लगे हुए हैं अनवरत जनसेवा में कहाँ से लाते हैं ऐसी ऊर्जा?

पूछे जाने पर दिया जवाब.. आज अनूपपुर जिले की सेवा का है समय कैसे पीछे हट जाएँ..

कोरोना काल में सतत सेवा दे रहे डॉ राय एवं डॉ द्विवेदी हैं मानवता की परिभाषा हमें आप पर गर्व है
अनूपपुर। जिले में कोरोना संक्रमण के मरीज नियमित आ रहे हैं पर उन्हें समुचित उपचार प्रदान कर स्वस्थ कर वापस भेजने का बीड़ा भी पूरी मुस्तैदी, सजगता, दक्षता, समर्पण एवं संवेदना से स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सकीय टीम एवं सहायक मेडिकल स्टाफ द्वारा उठा कर रखा गया है। दिन रात की परवाह न करते हुए निरंतर अनूपपुर को कोरोना मुक्त कराने में लगे हुए है ये कोरोना योद्धा। न केवल उपचार बल्कि मरीजों एवं परिजनों का मनोबल बढ़ाने में भी पूरी संवेदना का परिचय इनके द्वारा दिया जा रहा है। इनमें से कुछ डॉक्टर ऐसे भी हैं जो स्वयं कोरोना से ग्रसित हुए पर अपने आत्मबल से उन्होंने कोरोना को हराया और फिर लौट आए अनूपपुर की सेवा में। कोई बीपी सुगर एवं अन्य सहरुग्णताओं से ग्रसित है फिर भी उन्होंने जनसेवा के अपने संकल्प में एक भी कदम पीछे नही आने दिए बल्कि संकट की इस घड़ी में उनमें दुगुनी ऊर्जा का संचार परिलक्षित हुआ। ऐसे में उनकी इस सेवा भावना एवं निहित ऊर्जा निःसंदेह सामान्य मनुष्य के लिए सोचने का विषय है। इसी जिज्ञासा को लिए जब मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एससी राय एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एसआरपी द्विवेदी से संवाद किया गया और जानना चाहा कि आप ऐसी ऊर्जा कैसे ला रहे हैं तो जो उत्तर प्राप्त हुआ उससे मानवता की उच्च परिकाष्ठा से साक्षात्कार होने का अनुभव प्राप्त हुआ। आपने बड़ी ही सहजता से उत्तर देते हुए कहा आजीवन अनूपपुर जिले की सेवा के दौरान हमें सम्मान प्राप्त हुआ मान प्राप्त हुआ। आज जब अनूपपुर जिले को हमारी जरूरत है तो हम कैसे पीछे हट जाएँ। कृतज्ञता एवं सरलता मानव का विशिष्ट आभूषण है ये दोनो शब्द आज और भी सुशोभित हो गए। मानव में असीम ऊर्जा है वह अपनी निहित ऊर्जा से किसी भी समस्या से निजात पा सकता है। आवश्यकता है अपने असीम मनोबल को पहचानने की उसके अनुरूप आचरण करने की। जिले की सेवा में लगे इन कोरोना योद्धाओं के प्रति हर नागरिक का ऋण है। कोरोना संक्रमण की समस्या से निजात पाना है तो हमें भी इनके प्रति कृतज्ञ होना होगा। इनके कंधे के साथ कंधा मिलाकर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षा उपायों का पालन करना होगा। रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हेतु योग, प्राणायाम, गर्म पानी पीना, भाप लेना अन्य उपायों को अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा। स्वास्थ्य लक्षण की निगरानी कर सही समय में चिकित्सकीय स्टाफ को सूचित करना होगा, ताकि सही समय में उपचार मुहैया कराया जा सके एवं संक्रमण के दुष्प्रभावों से बचा जा सके। आइए हम सभी प्रण लें अनूपपुर को कोरोना मुक्त करने हेतु हम सब कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। हम सभी मिलकर कोरोना को हराएँगे। कोरोना हारेग। आत्मविश्वास, संयम, मनोबल, अनुशासन के साथ अनूपपुर जीतेगा।

Related Articles

Back to top button