
राजनगर। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना को समाप्त करने के लिए किल कोरोना अभियान चलाया जा रहा है। जहां आज किल कोरोना अभियान को सफल बनाने के लिए नोडल अधिकारी सतीश जैन की अध्यक्षता में बैठक की गई जहा सभी सदस्यों को निर्देशित किया गया कि वह घर-घर जाकर सर्वे करें एवं कोरोना मरीज के लक्षण को चिन्हित कर उन्हें दवाई वितरित करने के साथ-साथ क्वॉरेंटाइन सेंटर तक लाएं। मीटिंग में जानकारी दी गई कोरोना मरीजों के लिए क्वारंटाइन सेंटर खो दिया गया है जहां कोरोना मरीज पाए जाने पर उक्त मरीज को कोरोनटाइ सेंटर तक लाया जाय। जिसके तहत मुख्य नगर पालिका राजनगर राजेंद्र कुशवाहा द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 6, 7 और 9 में कोरोना मरीजों से संपर्क कर उन्हें कोरोनटाइन सेंटर जाने के लिए प्रेरित किया गया वही तीनों वार्डों में मास्क वितरित किया गया । इस दौरान नोडल अधिकारी सतीश जैन, मुख्य नगर परिषद अधिकारी राजेंद्र कुशवाहा, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर सीमा सिंह, राजेश मिश्रा, सत्यम साहू जयकुमार अखंड सिंह उपस्थित रहे।