कोतमा कालरी क्लब में टीकाकरण का निरीक्षण करने पहुंचे अनूपपुर एसडीएम

अनूपपुर। कोतमा कॉलरी क्लब में हो रहे टीकाकरण का निरीक्षण करने अनूपपुर एसडीएम तहसीलदार नायब तहसीलदार पहुंचे जहां पर एसडीएम कमलेश पुरी स्वास्थ्य कर्मियों से टीकाकरण की जानकारी लेते हुए वहां काम कर रहे वॉलिंटिरो से बात की और टीकाकरण के संबंध में जानकारी लिए जिसमें बताया गया कि कोतमा कॉलरी क्लब में 250 लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया था और दोपहर 2 बजे तक 200 लोगों का टीकाकरण हो चुका था इस बात से एसडीएम के साथ उपस्थित अधिकारियों ने टीकाकरण कर रहे टीम का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी सराहना किए। वही अनूपपुर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एसबी चैधरी भी कोतमा कॉलरी क्लब में टीकाकरण का निरीक्षण करते हुए टीकाकरण की जानकारी एवं स्वास्थ्य अमले से बात कर उन्हें टीकाकरण के विषय में समझाइस दिए साथी साथ उपस्थित लोगों को टीकाकरण के संबंध में सावधानी बरतने की जानकारी भी दिए। 27 मई को कोतमा कॉलरी क्लब में 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों को कोविशिल्ड का टीकाकरण रजिस्ट्रेशन एवं स्लॉट बुकिंग के माध्यम से किया गया जिसमें 250 व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य था और शाम 5 बजे तक 239 लोगों को टीकाकरण किया गया। टीकाकरण में आज हालाकी स्वास्थ्य अमला कम नजर आया कारण की प्रदेश भर में संविदा स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर है ऐसे में कोतमा कॉलरी क्लब में भी मात्र 3 स्वास्थ्य कर्मी ही उपस्थित हुए जिन्होंने सुचारू रूप से 250 लोगों के टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास किए इस दौरान स्वास्थ्य अमला की कमी से थोड़ी सी समस्याएं भी जांच के रूप में सामने आई। टीकाकरण में हो रहे रजिस्ट्रेशन एवं स्लॉट बुकिंग में कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण यह बात सामने आ रही है कि एक ही व्यक्ति द्वारा अलग-अलग मोबाइल से अपना रजिस्ट्रेशन एवं बुकिंग करा लिया जाता है जिस कारण से टीका एक जगह लगता है और दो जगह उनका नाम होने पर दूसरा स्थान रिक्त रह जाता है इसी प्रकार कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अलग-अलग आईडी के आधार पर अलग-अलग मोबाइल से अलग-अलग स्थानों पर बुकिंग कराते हैं और एक स्थान पर टीकाकरण करा लेते हैं जिससे अन्य स्थानों पर जहां उनकी बुकिंग होती है वहां टीकाकरण उनका नहीं हो पाता और जिन लोगों को जरूरत होती है उनको जगह नहीं मिल पाती है। कोतमा कॉलरी क्लब में टीकाकरण के निरीक्षण के लिए पहुंचे अनूपपुर एसडीएम कमलेश्वरी से मीडिया कर्मी सुरेश शर्मा ने पसान क्षेत्र में कोरोना के विषय में जानकारी देते हुए यहां कोविड-19 टेस्ट कराने की बात कही जिस पर एसडीएम ने 28 मई को पसान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 100 लोगों से ऊपर का कोविड टेस्ट करने का आश्वासन दिए साथी साथ उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आए तो तत्काल जानकारी दें उसका निराकरण किया जाएगा। कोतमा कॉलरी क्लब में हो रहे टीकाकरण में स्वास्थ्य अमले के साथ-साथ वॉलिंटियर्स चंडी कांत झा जय नरेश सिंह जितेंद्र रजक कोतमा महाविद्यालय की छात्राओं ने भी अपना जन सहयोग दिया।